नई दिल्ली : भारत में आज यानी गुरुवार को कोविड-19 (Corona Virus News) के मामलों में कल के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,786 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,21,319 हो गई। वहीं 26,509 कोविड मरीज़ों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया क्या है आंकड़ा?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना के (Corona Virus News) कारण 12 लोगों की मौत हुई है। इसमें केरल के छ: लोग शामिल हैं जिसके बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 528,847 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: धामी कैबिनेट का फैसलाः ऋषिकेश एम्स की ब्रांच के लिए 100 एकड़ जमीन निःशुल्क देगी उत्तराखंड सरकार
1 करोड़ के पार हुए मामलें
गौरतलब है कि देशभर में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों (Corona Virus News) की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।