नई दिल्ली: लॉक अप फिनाले की ओर बढ़ा रहा है और कंटेस्टेंट एक- दूसरे से बहस और लड़ाई- झगड़ा करने से नहीं चूक रहे हैं. कंटेस्टेट शो को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है. जीतने के लिए कोई कसर नहीं छो़ड़ रहे. हर कोई अपना बेस्ट दे रहे है. शो में कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
अंजलि ने मुंह से निकाले गंदे शब्द
शो में बीते दिनों कंटेस्टेंट को टॉस्क दिया गया जिसमें उन्हें एक कैदी का नाम लेना था और बताना था कि वो उनसे बेहतर क्यों है और वो उन्हें क्यों लॉक करना चाहते है. जिनका नाम सबसे ज्यादा बार लिया जायेगा. उन्हें शो में खुद को एविक्शन से बचाने का कोई मौका नहीं मिलेगा.
और पढ़िये- लिटिल मंचकिन्स तैमूर- जेह संग दिखे Kareena-Saif, पूल में मस्ती करते आए नजर
टॉस्क के दौरान भड़के अंजलि- अजमा
अंजलि ने इस टॉस्क में अजमा का नाम लेती है. और उन्हें गटर, बकवास तक बोल जाती है. अजमा भी फिर चुप नहीं बैठती और अंजलि को करारा जवाब देती हैं. वो उनसे बहुत- ही अच्छी है. क्योंकि वो लड़कों के पीछे- पीछे तो नहीं लगी रहती उनके करीब जाने के लिए उनके अंडरवियर तो नहीं धोती. मुनव्वर के पैरों- हाथों का मसाज तो नहीं करती है. उन्हें स्पेशली फिनाले में जाने के लिए तैयार तो नहीं करती है.अजमा कहती है मैं तुमसे बहुत अच्छी हूं.