ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

महामंडलेश्वर नजरबंदः प्रशासन ने की यति नरसिंहानंद गिरी की पदयात्रान प्रतिबंधित, तीन दिन के लिए नजरबंद

गाजियाबाद। जिला पुलिस एवं प्रशासन ने शिवशक्ति धाम डासना के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को तीन दिन के लिए नजरबंद कर दिया है। साथ ही बृहस्पतिवार से शुरु होने वाली उनकीहिन्दू जागो, घर,बेटी,अस्तित्व बचाओ पदयात्रापर प्रतिबंधित लगा दिया है।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ इरज राजा और एसडीएम सदर विनय सिंह शिवशक्ति धाम पहुंचे। उन्होनेआरोप लगाया है कि इन दोनों अधिकारियों ने उन्हें पदयात्रा निकालने पर धमकी दी।

यह भी पढेंः बारिश का कहरः 48 घंटे से हो रही बारिश से गोंडा रेड जोन घोषित, डीएम जारी की एडवाइजरी

बता दें कि शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज अपने बीस शिष्यों के साथ शिवशक्ति धाम डासना से मेरठ के गाँव खजूरी तक की पदयात्रा करने वाले थे। लेकिन गाज़ियाबाद पुलिस और प्रशासन ने पदयात्रा पर रोक लगाकर उन्हें शिवशक्ति धाम डासना में तीन दिन के लिये नजरबंद कर दिया।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से शिवशक्ति धाम डासना से मेरठ जिले के गाँव खजूरी जाना चाहते थे। परंतु पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनको पदयात्रा नहीं करने दी।

पदयात्रा में कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी,स्वामी कृष्णानंद गिरी जी,साध्वी आस्था माँ,यति सत्यदेवानंद जी,यति कृष्णानंद जी,यति रामस्वरूपानंद जी,यति सरोजनाथ जी,यति सत्यानंद जी,यति निर्भयानंद जी,यति रणविजयानंद जी,यति यतींद्रानंद जी सहित अनेक संत शामिल होने थे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button