न्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य-शहर

Maharashtra Cash kand News: विनोद तावड़े ने 5 करोड़ वाले आरोप पर कांग्रेस को भेजा नोटिस, बोले- माफी मांगे नही तो…..

विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने माफ़ी न मांगने पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है

Maharashtra Cash kand News: बीजेपी के सीनियर नेता विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने माफ़ी न मांगने पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है।

महाराष्ट्र के एक होटल में 5 करोड़ रुपये नकद लेकर पहुंचने और उसे मतदाताओं में बांटने के आरोपों के संबंध में BJP नेता विनोद तावड़े ने कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने CONGRESS नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है। उनके वकील की ओर से इन सभी नेताओं को यह नोटिस भेजा गया है। तावड़े के वकील ने कहा कि इन सभी नेताओं को या तो माफी मांगनी होगी या फिर मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।

विनोद तावड़े ने X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का एक ही काम है, वह है झूठ फैलाना। तावड़े ने लिखा, ‘काल्पनिक नालासोपारा मामले में मैंने राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है। क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। यह बात तो सभी जानते हैं कि पुलिस और चुनाव आयोग की जांच में पांच करोड़ रुपये की बताई गई रकम सामने नहीं आई। कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति इस उदाहरण से स्पष्ट होती है।

BJP के सीनियर नेता ने कांग्रेस नेताओं के ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस भेजा है। उनके वकील की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि आप लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, वे झूठे हैं और छवि खराब करने वाले हैं। इसलिए आपसे माफी की मांग की जाती है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो फिर आपके ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। गौरतलब है कि विनोद तावड़े हाल के दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में रहे हैं। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले पर भी क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का आरोप लगा था, उसी दौरान उनकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हुई थी।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button