तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश ने कहा- आप के मंत्री कैलाश गहलौत के फर्म हाउस पर दिये थे 50 करोड़
सुकेश का आरोप है कि आप संयोजक व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उसे धोखा दिया है। उसका आरोप है कि उससे आम आदमी पार्टी ने दक्षिण भारत में 34-40 बड़े लोगों को जोड़ने और पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था। सुकेश ने फिर दोहराया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उससे राज्यसभा सांसद बनाने का भरोसा दिलाया था।
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद ठगी के आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर ने फिर चिठ्ठी बम फोड़ा है। सुकेश का कहना है कि उसने आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलौत को उसके फर्म हाउस पर 50 करोड़ रुपये दिये थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व मंत्री सत्येन्द्र जैन भी उसकी उस डिनर पार्टी में शामिल हुए थे।
सुकेश का आरोप है कि आप संयोजक व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उसे धोखा दिया है। उसका आरोप है कि उससे आम आदमी पार्टी ने दक्षिण भारत में 34-40 बड़े लोगों को जोड़ने और पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था। सुकेश ने फिर दोहराया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उससे राज्यसभा सांसद बनाने का भरोसा दिलाया था।
करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में सुकेश तिहाड़ जेल में बंद में बंद है। उसने ताजा चिठ्ठी में बताया कि केजरीवाल व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन उसे धमकी दे रहे हैं। आप के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी तिहाड़ जेल में बंद हैं।
यह भी पढेंः डबल मर्डरः महिला से अभद्रता पर रोकने पर गोलियां बरसाकर दो लोगों की हत्या, दो गंभीर रुप से घायल
इस चिठ्ठी के बाद भाजपा ने केजरीवाल को फिर से घेरा है। भाजपा प्रवक्ताओं ने इस मामले में अरविन्द केजरीवाल से जबाव मांगा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ठगाई, उगाही और लुटाई करती है। उन्होने सुकेश के इन आरोपों पर केजरीवाल से जबाव मांगा है।
उधर प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता काफी दबाव में हैं। हालांकि आप हर मामले को गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा का दांव बताकर बच निकलने की कोशिश करती है।