सामूहिक हत्याकांडः दिल्ली में युवक ने माता-पिता, बहन और दादी को मौत के घाट उतारा
दिल्ली सामूहिक हत्याकांड की यह सनसनीखेज वारदात पालम इलाके राजनगर पार्ट-2 में हुई। यहां रहने वाले नशे की लत के शिकार एक युवक के 22 नवंबर की रात को इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। युवक ने परिजनों से झगड़ा होने पर चाकू से अपने पिता दिनेश कुमार, माता दर्शन रानी, बहन उर्वशी व दादी दीवानों की हत्या कर दी।
नई दिल्ली। राजधानी के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में एक नशेड़ी युवक ने अपने ही परिवार को चार लोगों को मौत मार डाला। मृतकों में आरोपी युवक के माता-पिता, बहन और दादी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली सामूहिक हत्याकांड की यह सनसनीखेज वारदात पालम इलाके राजनगर पार्ट-2 में हुई। यहां रहने वाले नशे की लत के शिकार एक युवक के 22 नवंबर की रात को इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। युवक ने परिजनों से झगड़ा होने पर चाकू से अपने पिता दिनेश कुमार, माता दर्शन रानी, बहन उर्वशी व दादी दीवानों की हत्या कर दी।
यह भी पढेंः गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः माफिया अतीक अहमद की अरब 28 करोड़ की बेनामी संपत्तियां कुर्क होगी !
पालम पुलिस ने परिवार की सामूहिक हत्या करने के आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया है। केशव नशे का आदी है। उसे ड्रग्स लेने की लत है। इस कारण वह कहीं स्थायी नौकरी नहीं करता था। केशव हाल में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था।
पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। अभी हत्या का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। युवक द्वारा गुस्से में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।