बांदा। डिप्रेशन के युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की प्रवृति बढती जा रही है। डिप्रेशन के चलते MBBSफोर्थ ईयर का छात्र इतना हताश हुआ कि उसने मेडिकल कॉलेज परिसर में अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जनपद बाँदा नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भी डिप्रेशन के चलते एक छात्र ने अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली। शिकोहाबाद जिले का रहने वाला फोर्थ ईयर छात्र अमित मजूमदार ने डिप्रेशन की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. अमित का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में हड़कंप मच गया।
घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल इंचार्ज व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविंद ने बताया कि छात्र अमित डिप्रेशन की वजह से पहले भी सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है और उसका इलाज भी चल रहा था। उसे डिप्रेशन से निकाले की कोशिश की जा रही थी, लेकिन फिर भी वह उदास रहता था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढेंः
पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र अमित मजूमदार का हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला है। इस पर हॉस्टल इंचार्ज के द्वारा पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई थी। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई।
वह काफी समय से डिप्रेशन में बताया जा रहा है और पहले भी सुसाइड का प्रयास कर चुका था। फिर भी आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है।