सहारनपुर के मेडिग्राम हॉस्पिटल में गरीबो को लिए लगाया मेगा केम्प
Saharanpur News U.P: सहारनपुर मेडीग्राम हॉस्पिटल में एक विशाल निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल हॉस्पिटल के समय डॉक्टर डॉ अजय सिंह, डॉ शरद अग्रवाल, डॉ रवि जैन, डॉ रवि ठक्कर, डॉ वर्षा अग्रवाल, डॉ सिद्धार्थ बंसल, डॉ प्रदीप कुमार यादव, डॉ अनुपम मलिक तथा डॉक्टर पल्लवी तिवारी ने सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया एवं हड्डियों में कैल्शियम की जांच (B.M.D) शुगर (HB1AC), ECG एवं यूरिक एसिड मैंने शुरू किया गया। जिन मरीजों की सर्जरी की आवश्यकता है उन्हें सर्जरी पैकेज पर 25% की छूट इसके अलावा एक्स-रे एवं अन्य जांच में भी रियायत दरों पर की गई।
शिविर में मेडिसिन, हृदय रोग, यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, छाती रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, दंत रोग, फिजियोथैरेपी, पेन मैनेजमेंट विभाग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया। शिविर में सहारनपुर जनपद के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से भारी संख्या में आए मरीजों द्वारा लाभ उठाया गया।
सहारनपुर जनपद में 100 परसेंट में 70 प्रतिसत लोगो को पथरी स्टोन की हर एक व्यक्ति को शिकायत है,क्योकि हर व्यक्ति बाहर का खाना पीना थोड़ा फ्रेज रखना चाहिए क्योंकि बाहर के फ़ास्ट फूड से लोगो को पेट से संबंधित कई बीमारियां लग जाती है जिसमें पथरीली वक्त भूख ना लगना शारीरिक विकास ना होना यह सब उसमें शामिल होता है हमारा यही संदेश है कि लोगों को बाहर की चीजों से परहेज करना चाहिए,
डॉ सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि महिलाओं में सबसे ज्यादा घुटने में दर्द नसों में दर्द की प्रॉब्लम हड्डियों में हो जाती है क्योंकि इसमें मुख्य कारण इसमें कारण बढ़ती है उम्र भी है
ओर महिलाओ में हार्मोन्स की कमी साथ ही वेट भी कम होना चाहिए ओर जॉगिंग भी करनी
जिन लोगो को ज्यादा जोड़ो में दर्द होता है उन्हें योगा नही करना चाहिए क्योकि उसे ओर जाएदा मरीज को परेशानी होती है,आज घटनों ओर जोड़ो के दर्द के कई मरीजो को परामर्श दिया गया है जिसमे उन्हें उपचार के लिए दवाइयों ओर ऑपरेशन में 25 से 30 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है
डॉक्टर रवि ठकर न्यूरो सर्जन स्पेशलिस्ट ने बताया की हमारे पास नशों से समन्धित मरीज ज्यादा आ रहे है नशों की सबसे ज्यादा समस्या पैरों का सुन्न होना और दर्द रहना ये समस्या भी गंभीर है रीड की हड्डी लगातार लोगों को प्रॉब्लम आ रही है बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि एक बहुत ही नाजुक हिस्सा होता है साथी हम लोगों को रीड की हड्डी वाले सभी मरीजों को नियमित रूप से एक्सरसाइज योगा करना चाहिए क्योंकि जितना आदमी फिट रहेगा उतना ही रीढ़ की हड्डी से निजात मिल पायेगा वजन कम होना चाहिए रीड की हड्डी वालों को खाने-पीने का भी ध्यान रखना चाहिए प्रॉपर डाइट लेनी चाहिए