नई दिल्ली: यूपी में आज झमाझम बारिश होने के आसार है, मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तरप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है । बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। टर्फ लाइन मध्य भारत से ऊपर की ओर आने से अगले चार से पांच दिनों तक कहीं कम तो कहीं सामान्य या भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें- कोटावाली नदी के रपटे पर फंसी रोडवेज बस, जेसीबी से निकलवानी पड़ी
वहीं यूपी के अलग-अलग जिलों में बुधवार को जमकर बरसात हुई। मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शाम सात बजे तक पूरे यूपी में बारिश होने की संभावना बरकरार रहेगा । बता दे कि, सबसे ज्यादा बारिश उरई में दर्ज की गई। यहां 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं लखनऊ में 52.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।