ट्रेंडिंगन्यूज़

अमिताभ बच्चन के 13 साल पुराने ट्वीट पर भड़के यूजर्स, कहां ऐसी बातें आपको शोभा नहीं देती

Amitabh Bachchan: 90 की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर दीवानगी तब भी थी और आज भी है। आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन उतने ही एक्टिव हैं जितने नौजवान युवक होते है। हाल ही में उन्होंने KBC यानि ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की शूटिंग की शुरुआत की है। इसके साथ ही बिग बी की अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ उनकी ‘कल्कि 2898 AD’ भी रिलीज होने वाली है। लेकिन इसी बीच अमिताभ बच्चन के एक 13 साल पुराने ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को लेकर एक सवाल पूछा है। लोग हैरान हैं कि बिग बी को सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने की जरुरत क्यों पड़ी?

Amitabh Bachchan

आपको बता दें Amitabh Bachchan का ट्वीट 12 जून 2010 का है। जो उन्होंने दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर किया था। ट्वीट में बिग बी लिखते हैं, ‘अंग्रेजी भाषा में, ‘Bra’ एकवचन और ‘Panty’ बहुवचन क्यों है?’

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर यूजर्स ने कहा ऐसी बातें आपको शोभा नहीं देती
अमिताभ बच्चन के 13 साल पुराने ट्वीट के वायरल होते ही लोग हैरानी में पड़ गए कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि बिग बी को ऐसा सवाल पूछने की आवश्यकता पड़ गई। एक यूजर ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘अमितजी, यह आपका कैसा व्यवहार है?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार आपको एक यही सबसे जरूरी सवाल क्यों लगा?’ एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘आप जैसे गरिमा वाले व्यक्ति को इस तरह के सवाल पूछना बिल्कुल शोभा नहीं देता, इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।’

Read: Todays Latest News in Hindi | News Watch India

कुछ फैंस ने किया अमिताभ बच्चन का सपोर्ट
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस ट्वीट को लेकर अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि, बहुत से फैंस ने बिग बी को सर्मथन भी किया है। इन फैंस का कहना है कि सवाल अंग्रजी व्याकरण का है, भले ही उन्होंने उदाहरण में ऐसी चीजों का यूज किया है, लेकिन बात तो वाजिब पूछ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
खैर, बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार ‘ऊंचाई’ और ‘गुडबाय’ फिल्म में नजर आए थे। आगामी फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, प्रभास और दीपिका के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ और ‘द इंटर्न’ की रीमेक फिल्म भी है। बीते दिनों सिनेमा की दुनिया में सिंगल स्क्रींन्स के धीरे-धीरे समाप्त होते प्रभाव और इस कारण टेक्निीशियंस की घटती नौकरी पर चिंता जताई। अमिताभ ने कहा, ‘बहुत सारे प्रोजेक्शनिस्टों ने अपनी नौकरी खो दी है और इंडियन सिनेमा के इतिहास में उनके योगदान को पहचानना महत्वपूर्ण है। एक प्रोजेक्टर की दुनिया, एक अंधेरे कमरे के थिएटर में प्रकाश की किरण और बड़े स्क्रीन पर छवियों की झिलमिलाहट होती है। यही मेरे लिए सिनेमा था।’

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button