Weather Update Today: भीषण गर्मी और भारी उसम के बीच मानसून अपनी दस्तक देने जा रहा है। मौसम के बदलते करवट समूचे देश में अपना अगल अलग प्रभाव दिखाने वाला है। दरसल सौमस विभाग यानी की IMD ताजा जानकारी पेश की है जिसके तहत बताया जा रहा है कि 24 जून से लेकर 27 जून तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना की गई है. तो कई राज्यों में तेज हवाओं का झोका आने का अलर्ट भी किया गया है । तो वहीं कई राज्यों में हल्की बूंदाबादी के आसार जाताए गए हैं। कुल मिलाकर मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देश के अलग अलग राज्यों मानसून अपनी छाप छोडेग। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन राज्यों में मौसम का कैसा हाल रहेगा…
यूपी के मौसम का हाल
तो सबसे पहहले आपको यूपी के मानसून के बारें में बतातें है जहा मौसम विभाग ने अपनी अनुमान लगाया है। जहा संभावना जताई गई है कि घोर गरज के बरिश की गितिविधियां दर्ज की जाएंगी वहीं लखनऊ ताप मान 38 डिग्री तक जा सकता है। यूपी में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। अगर जो बरिश हुई तो ताममान में गिरावट देखी जाएगी।
दिल्ली का ऐसा रहेगा हाल
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 24 जून से झमामम बारिश हो सकती है जिसके लिए बादल भी बनने लगे है। आज से शुरू होने वाली ये बारिश पूरे 29 जून तक जारी रह सकती है। वहीं 25 और 26 जून के लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है कि जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। और साथ ही अधिकतम तामपमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। गाजियाबाद में भी तेज बारिश देखने को मिलेगी
इन राज्यों में ऐसा रहेगा हाल
भीषण गर्मी के बाद देश के अलग अलग राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा, बिहार . आंधप्रदेश और जम्मू कश्मीर में बी बारिश के आसार जाताए गए हैं। इन सभी राज्यों में बारिश के आसार तो जताए गए है ही लेकिन साथ तेज आंधी तूफान के लिए भी चेताया गया है। तो वहीं कई राज्यों में ये बारिश आफत की तरह बरस रही ह है। क्यों कि असम में बाढ़ के चलते बारी तबाही भी जारी है। भारीस बरिश की वजह से असम में आमजनजीव त्रस्त हो चुका है।