ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Mili Teaser: Janhvi Kapoor की नई फिल्म है सस्पेंस से भरपूर, टीज़र में ख़ुद को बचाने की जद्दोजहद में दिखीं अदाकारा

नई दिल्ली: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Mili Teaser) ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म मिली का टीज़र शेयर किया है। इसके बाद उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इससे पहले भी अदाकारा इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बनी हुईं थीं। इससे पहले उन्होने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर्स शेयर किये थे जिसको देख फैंस काफी उत्सुक हो गए थें। फिल्म का टीज़र भी उतना ही जबरदस्त है।

फिल्म Mili का टीज़र हुआ आउट

फिल्म का टीज़र एक्ट्रेस जान्हवी (Mili Teaser) कपूर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है। इस टीज़र में दिख रहा है कि जान्हवी कपूर अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए कितनी जद्दोजहद कर रही हैं। वहीं टीज़र में एक्टर सनी कौशल भी झलक नज़र आ रहे हैं। बता दें जान्हवी की ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर होने वाली है। इससे पहले भी जान्हवी ने फिल्म के दो पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। पोस्टर को शेयर करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा था, ‘एक घंटे में उसकी जिंदगी बदलने वाली है..#मिली।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता ने किया इन कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासा, कहा फेक है इनका लव एंगल

कौन-कौन है फिल्म में?

फिल्म (Mili Teaser) में जान्हवी ‘मिली नौडियाल’ का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर का किरदार सस्पेंस से भरपूर है, एक ऐसी लड़की का किरदार निभाने वाली हैं जो एक फ्रीजर में फंस जाती है। इस फिल्म का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर) द्वारा किया गया है और इसे प्रोड्यूस अदाकारा के पिता बोनी कपूर ने किया हैं। जान्हवी के साथ इस फिल्म में सनी कौशल भी नज़र आएंगे। ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज़ होगी। इस बीच जान्हवी के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा जान्हवी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म में वो अभिनेता राजकुमार राव के साथ दिखेंगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button