मिशन शक्ति महिला सुरक्षा समारोह का आयोजन किया गया
Uttar Pradesh News Mainpuri: मैनपुरी रिजर्व पुलिस लाइन सभागार हॉल में महिला सुरक्षा मिशन शक्ति के तहत 15 दिवसीय एक सेमिनार समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें महिला आरक्षी कर्मियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । और इस मिशन शक्ति कार्यक्रम का हिस्सा बने । मिशन शक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने महिला सुरक्षा को लेकर तमाम प्रकार की वार्ता की ।
और कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है । जिसके तहत महिला आरक्षी को एक विशेष प्रकार की जानकारी दी जाती है कि महिलाओं के प्रति किस तरह से अपराध पर अंकुश लगाया जा सके । इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित कई सरकार की योजनाओं पर चर्चा की और उससे अवगत कराया कि किस मामले में किस तरह की कार्यबाही की जायेगी ।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी तमाम प्रकार की जानकारियां दी और सरकार के द्वारा चलाये गये सभी हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया । कार्यक्रम में समस्त थाना प्रभारी, समस्त क्षेत्राधिकारी के अलावा अन्य पुलिस के कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे ।