तकनीकन्यूज़मनोरंजन

मानसून में अपने स्टाइल और फैशन से लोगो को बनाए दिवाना

mansoon stylish tips & tricks: बारिश के दिनो मे बाहर निकलते ही आप कब भीग जाए, कुछ पता नही. ऐसे मे सवाल उठता है कि ऐसा क्या पहनें जो आरामदायक भी हो और स्टाइलिश लुक भी दें

चिपचिपी गर्मियों के मौसम ने कह दिया है अलविदा और मानसून का हो चुका है आगमन. हरियाली के साथ साथ बारिश की फुहारें इस मौसम को जहां खुशनुमा बनाती है, वहीं महिलाओ के सामने समस्या यह होती है कि ऐसा क्या पहना जाए, जो आरामदायक भी हो और स्टाइलिश भी. मौजूदा ट्रेंड(trend) समझकर आप इस मौसम में खुद को स्टाइलिश लुक(stylish look) दे सकती है.

सिगरेट पैंट या ट्राउजर
सिगरेट पैंट या ट्राउजर बरसात के मौसम के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. यह पैंट एंकल लेथ मे आती है , जो बरसात के मौसम मे अतिउत्तम है. यह पैंट काफी चलन में है, जिसे आम महिला से लेकर सेलिब्रेटी तक कैरी कर रही है आप सिगरेट पैंट कुर्ती, टॉप, शर्ट, टी शर्ट हर पोशाक के साथ कैरी कर सकते है

डार्क या प्लोरल प्रिंट जंपसूट
बारिश के दिनो मे आप आरामदायक और खुबसूरत पौशाक चाहती है तो दुसरा विकल्प है जंपसूट इसका चलन हर मौसम मे हर आयोजन मे परफेक्ट है जंपसूट से आप खुद को वेस्टर्न और खूबसूरत लुक दे सकती है वैसे तो हर प्रकार का जंपसूट कैरी किया जा सकता है, लेकिन बरसात में डार्क या फ्लोरल प्रिंट का उपयोग सबसे बेहतर है.

शाट्रर्स और मिनी ड्रेस
बरसात के मौसम मे शाट्रर्स और मिनी ड्रेस एकमात्र ऐसा विकल्प है जो आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश तो बनाती ही है पहनने मे भी काफी आरामदायक होती है

सूती ए -लाइन सूट
यदि आप इस आधुनिक माहौल में खुद को सहज नही पाती या पारंपरिक परिधानो को तरजीह देती है और वेस्टर्न वेशभूषा से परहेज चाहती है तो सूती के ए- लाइन सूट का प्रयोग कर सकती है. इसकी खासियत यह है कि यह सदाबहार चलन में रहता है यह पारंपरिक होने के साथ आरामदायक भी है

सही फैब्रिक का चयन
बारिश के दिनो में अत्यधिक नमी होती है भीगने के बाद कपडो के सूखने की समस्या रहती है इसलिए सही फैब्रिक का चयन बहुत जरूरी है ऐसे मे सूती जहां नमी सोखने का काम करता है तो बाकी फैब्रिक पानी को टिकने नही देते.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button