ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

MLA inspected Road: नवनिर्मित सड़क पैर पड़ते ही उखड़ी, ठेकेदार पर जमकर बरसे एमएलए बेदी राम, वीडियो वायरल

गाजीपुर। नवनिर्मित घटिया सड़क को देख एमएलए बेदी राम का पारा हाई हो गया। उन्होंने ठेकेदार को जमकर लताड़ लगायी। सड़क में लगे घटिया सामग्री को विधायक ने अपने जूते से उखाड़ कर दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर राजनीति भी तेज हो गयी है। क्षेत्रवसियों ने सड़क में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए विधायक वेदी राम खुद मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने अपने पैर के जूते से पांच दिन पूर्व सड़क को रगड़ा, तो सड़क पर लगी सारी सामग्री उखड़ गयी। यह देखते ही उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी।

वायरल वीडियो में जखनियां विधानसभा क्षेत्र में निर्मित सड़क की जांच करने विधायक बेदी राम पहुंचे। उन्होंने जूते से सड़क रगड़ कर ठेकेदार को डांटते कहा कि क्या तुमने ये सड़क बनायी है।

वायरल वीडियो में पैर से रगड़ते ही सड़क की गिट्टियां बिखरती नज़र आ रहीं हैं। जंगीपुर बहरियाबाद रोड पर युसुफपुर सम्पर्क मार्ग का मामला है। इस सड़क को पीडब्लूडी द्वारा 5 दिन पूर्व बनाया गया था। इस संपर्क मार्ग की लंबाई करीब 4.5 किलोमीटर है।

ये भी पढ़े…Delhi-UP Ghazipur Border: प्रजापति समाज की यात्रा से लगा जाम, किसान आंदोलन की यादें हुई ताजा

विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत पर विधायक बेदी राम मौके पर पहुंचे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।विधायक जखनिया (गाजीपुर) का कहना है कि इस सारे मामले की जांच कराई जाएगी और ठेकेदारों के साथ-साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button