नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को जर्मनी से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के एयरपोर्ट पर पहुंचे। कोपेनहेगन एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की डेनमार्क के पीएम फेडरिक्सन ने अगवानी की।
और पढ़े- ईद पर बोले बाइडन- मुसलमानों को बनाया जा रहा पूरी दुनिया में निशाना
इसके साथ ही प्रवासी भारतीय नागरिकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर अपने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। भारतीयों के जोश और स्वागत को देखकर मोदी अभिभूत हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डेनमार्क में इंडो-नॉर्टिक शिखर सम्मेलन होने में भाग लेगे। इस सम्मेलन में डेनमार्क के अलावा यूरोप के चार अन्य देश भी शिकरत करेंगे।