MOHAN YADAV MATHURA VISIT: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किए ठा. बांके बिहारी जी के दर्शन।
अपने दूसरे दिन की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने रमणरेती स्थित श्री गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर प्रारंभ की और, उसके बाद मुख्यमंत्री मथुरा स्थित श्री कृष्णजन्म स्थान पहुंचे जहां उन्होंने भगवान के दर्शन पूजन किया और उसके बाद मुख्यमंत्री वृंदावन स्थित भगवान बांके बिहारी जी के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देहरी पूजन किया और दीप जलाकर भगवान बांके बिहारी से मंगल की कामना की।
MP CM MOHAN YADAV MATHURA: वृन्दावन। कान्हा की नगरी मथुरा वृंदावन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हुए हैं। अपने दूसरे दिन की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने रमणरेती स्थित श्री गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर प्रारंभ की और, उसके बाद मुख्यमंत्री मथुरा स्थित श्री कृष्णजन्म स्थान पहुंचे जहां उन्होंने भगवान के दर्शन पूजन किया और उसके बाद मुख्यमंत्री वृंदावन स्थित भगवान बांके बिहारी जी के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देहरी पूजन किया और दीप जलाकर भगवान बांके बिहारी से मंगल की कामना की।
इस दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रसादी के रूप में शाल,फूलमाला देकर आशीर्वाद दिया। मीडिया से मुखातिब हुए मोहन यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कंस को मारकर उज्जैन पहुंचे थे और मध्य प्रदेश सरकार भी उन सभी स्थानों को कायाकल्प कर रही हे जो भगवान कृष्ण से जुड़े हुए हे। जिससे कि सनातन संस्कृति की झलक लोगों को देखने समझने को मिले ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब हम अपने दैवीय स्थानों के आधार पर धार्मिक पर्यटन की बात करते हैं तो भगवान कृष्ण के अनुयायी दुनिया भर में मौजूद हैं। ऐसे में हमारी सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को चिन्हित करके, उनको विकसित करने का निर्णय किया है।हम उम्मीद करते हैं कि भगवान कृष्ण के अनुयायी दुनिया भर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में आएं और अपनी धार्मिक सद्भावना का प्रकटीकरण करें।भगवान कृष्ण सबका कल्याण करें इस मनोभाव से हमने आज यह यात्रा की है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि सनातन संस्कृति की धारा में भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण कई कारणों से समाज में वंदनीय हैं. ये हमारे देवता हैं. इसलिए हर युग में हर परिकाल में देश का विश्वास भी इनके साथ रहता है. सीएम ने आगे कहा कि हमने अपनी शिक्षा नीति में भी एमपी में भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण और सनातन संस्कृति धाराओं का समावेश किया है.
सीएम ने कहा कि दर्शन करने का मथुरा में काफी आनंद मिलता है. मकर संक्रांति का पर्व आने वाला है, इसलिए पूर्व संध्या पर महाकुंभ में स्नान होना है. उससे पहले मैं मथुरा भगवान का वंदन करने के साथ गुरु का आशीर्वाद भी लेने आया हूं.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK। INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV
Read more news like this on: Newswatchindia.com