MP-MLA Special Court: 22 साल बाद सपा विधायक विजमा यादव को डेढ साल की सजा सुनाई
विजमा यादव के खिलाफ वर्ष 2001 में प्रयागराज के सराय इनायत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके खिलाफ धारा 147, 341, 504, 353, 332 और 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईआर हुई थी। स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने पर उन्हें इन सभी धाराओं सजा सुनाई है।
प्रयागराज । प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Special Court) ने दो दशक से अधिक पुराने मामले में सपा विधायक (SP MLA) विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा सुनायी है। कोर्ट द्वारा दो साल से कम की सजा होने पर सपा विधायक अपनी विधान सभा सदस्यता बचाने में कामयाब रही हैं।
यह भी पढेंः Pawan Khera: असम पुलिस ने पवन खेड़ा को विमान से उतारकर किया गिरफ्तार, SC से मिली अंतरिम जमानत
बता दें कि विजमा यादव के खिलाफ वर्ष 2001 में प्रयागराज के सराय इनायत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके खिलाफ धारा 147, 341, 504, 353, 332 और 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईआर हुई थी। स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने पर उन्हें इन सभी धाराओं सजा सुनाई है।
विजमा यादव व अन्य के खिलाफ हिंसा, आगजनी, पथराव और सड़क जाम करने के आरोप थे। सपा समर्थकों ने विरोध के दौरान पथराव किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं। यह मामले करीब दो साल से अधिक समय तक लंबित रहने के बाद अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।