Mumbai Murder case:मुंबई में सिरफिरे आशिक ने ली युवती की जान, देख कर लोगों की कांप गई रूह
Mumbai Murder case: In Mumbai, a mad lover took the life of a girl, people's souls shuddered after seeing this.
Mumbai Murder case: मुंबई के वसई से एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे। जहां एक सिरफिरे आशिक ने 20 वर्षीय के एक युवती पर लोहे के बने हथियार से वार करता है जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस हत्या को सभी के सामने सड़क पर बेरहमी से अंजाम दिया गया जिससे हर कोई कांप जाता है। बता दें कि युवक युवती पर तब तक वार करता है, जब तक उस युवती की जान नहीं चली जाती। हालांकि इस घटना के बाद आरोपी युवक को वालिव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है। युवक ने 27 सेकंड में युवती पर सरेआम 15 बार हमला करता रहता है।
सीसीटीवी में कैद घटना
इस घटना के बाद इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि घटना के दौरान राह से कई लोग गुजर रहे हैं। तभी एक युवक कमर पर बैग लटका कर आता है और राह पर चल रही युवती के सिर पर लोहे के पाने से जोरदार हमला करता है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती पहले हमले से ही सड़क पर गिर जाती है और जब वह उठने की कोशिश करती है और युवती जैसे ही खड़ी होती है, तभी फिर से सिरफिरे आशिक युवती पर पूरी जान लगाकर हमला कर देता है। इसके बाद सिरफिरा शख्स युवती पर बेरहमी से लगातार हमला करता रहता है और तब तक हमला होता है जब तक युवती की मौत नहीं हो जाती।
इस दौरान युवती को बचाने के लिए कुछ लोग कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता और ना ही हमलावर पीछे हटता है। यहां सबसे शॉकिंग बात ये है कि घायल युवती सड़क पर तड़प रही थी और लोग तमाशा देख रहे थे और जो लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे वह सब हार कर पीछे हट गए। इस कांड का वीडियो देखने के बाद हर कोई अंदर से सिहर जाएगा। जिस प्रकार से युवती को मौत के घाट उतार दिया गया उस मंजर का कल्पना करना भी मुश्किल है।