Murder for Love Affair: युवती से प्रेम प्रसंग के चलते अमन की हत्या, ग्रामीण ने जाम लगाया
ग्रामीणों द्वारा जाम की पर एडिशन एसपी सुरेद्र सिंह व उपजिलाधिकारी पलिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया व थाना प्रभारी संपूर्णनगर व पलिया ब्लाक प्रमुख बीरेंदर शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होने परिजन व गांव वालों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।
लखीमपुर खीरी। जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों के युवकी की हत्या पड़ोसी गांव के एक युवती के परिजनों पर लगाया है। उनका कहना है कि अमन की हत्या युवती के परिवार वालों ने की है, क्योंकि उन्हें युवती के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग पसंद नही था।
हत्या का यह मामला थाना संपूर्णनगर के क्षेत्र ग्राम बिसेनपुरी का है। यहां गांव प्रेम नगर बरुआ निवासी अमन पुत्र राधेश्याम का शव एक गन्ने के खेत में मिला था। परिजनों का कहना है कि गांव बिसेनपुरी के एक युवती से अमन का प्रेम प्रसंग था। युवती ने अमन को फोन करके बुलाया था। वह उससे मिलने गया था। लेकिन घर वापस नही पहुंचा था। इस पर उन्होने थाना संपूर्णनानगर में गुमशुगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढेंः Sikkim Army Van Accident: शहीद लोकेश शेरावत का पार्थिव शरीर गांव यूसुफपुर आएगा
कुछ ही समय बाद परिजनों को पता चला कि सुमेरनगर जंगल में किसी युवक का शव मिला है। अमन के परिजन मौक़े पर पहुंचे तो अमन को मृतक पाया। सूचना मिलने पर संपूर्णनगर पुलिस भी मौके पर आयी और शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।
इसी बीच पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजन व गांव वालों ने बिशेनपुर चौराहा जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों द्वारा जाम की पर एडिशन एसपी सुरेद्र सिंह व उपजिलाधिकारी पलिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया व थाना प्रभारी संपूर्णनगर व पलिया ब्लाक प्रमुख बीरेंदर शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होने परिजन व गांव वालों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।
मृतक अमन के पिता राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर युवती. उसकी मां व उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई है। वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।