पीलीभीत। पीलीभीत में हल्द्वानी निवासी एक युवक की सरेआम गला रेत कर हत्या कर दी। हत्यारे युवक का बरेली से ही पीछा कर रहे थे। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी ने बताया कि मृतक का नाम इब्राहिम है। हल्द्वानी के रहने वाले 35 वर्षीय इब्राहिम बरेली जिले के नवाबगंज से ईको कार में बैठकर पीलीभीत आया था। युवक की हत्यारे बरेली से ही उसका पीछा कर रहे थे। वे भी उसी इको कार में सवार होकर पीलीभीत आए थे।
इब्राहिम को गला पीलीभात के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगांवा चौराहा स्थित शारदा अस्पताल के पास काटा गया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढेंः लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- लता दीदी ने सुरों से देश-दुनिया को जोड़ा
इब्राहिम को सरेआम गला रेतने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इब्राहिम बरेली जिले के नवाबगंज से ईको कार में बैठकर पीलीभीत आया था। हत्यारे भी इसी कार में सवार होकर आये थे। युवक की मौत के बाद पुलिस ने ईको ड्राइवर को हिरासत में लिया है। ईको चालक से पूछताछ करके हत्यारों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।
घटनास्थल पर एसओजी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। माना जा रहा है कि व्यक्ति द्वेष के चलते युवक की हत्या की गयी है। पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।