Murder of Farmer:किसान की हत्या करके आधा दर्जन पशु चुरा ले गए बदमाश
मृतक के भाई भोला और अरविंद ने बताया कि बदमाश राकेश (48) की हत्या के बाद उनके सारे पशु खोल कर ले गए हैं। वे पांच पशुओं को खोल ले गए हैं। घटना का पता सुबह करीब सवा पांच बजे लगा। अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थाना गभाना के अंतर्गत राजमऊ गांव में आज सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर स्थित घर पर राकेश पुत्र बनी सिंह की डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना पर फील्ड यूनिट और पुलिस पहुंची तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए।
अलीगढ। जनपद के गभाना थाना इलाके के गांव राजमऊ में बदमाशों किसान की हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश उसके घेर में बंधे आधा दर्जन पशुओं को चोरी करके ले गए।
घटना के समय किसान राकेश अपने घेर पर सो रहा था। सुबह जब उसका भाई घेर पर पहुंचा,तब घटना के बारे में पता चला। घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
गभाना क्षेत्र के गांव राजमऊ का रहने वाला राकेश गांव में रहकर किसानी का काम करता था। वह रात को घेर पर सोने के लिए चला जाता था,जहां पर उसके पशु भी बंधे हुए थे। बीती रात भी वह घेर पर सोने के लिए गया। सुबह जब उसका भाई वहां पहुंचा तो उसने राकेश को मृतक अवस्था में पाया। राकेश के हाथ बंधे थे। राकेश की हत्या का खबर से वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
यह भी पढेंः ED Raids: लालू प्रसाद यादव के समधी पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के घर हुई छापेमारी
मृतक के भाई भोला और अरविंद ने बताया कि बदमाश राकेश (48) की हत्या के बाद उनके सारे पशु खोल कर ले गए हैं। वे पांच पशुओं को खोल ले गए हैं। घटना का पता सुबह करीब सवा पांच बजे लगा। अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थाना गभाना के अंतर्गत राजमऊ गांव में आज सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर स्थित घर पर राकेश पुत्र बनी सिंह की डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना पर फील्ड यूनिट और पुलिस पहुंची तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए।
शव को तुरंत पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पूछताछ पर पता चला है कि मृतक जहां पर रात को सो रहा था वहां पर चार- पांच भैंसे भी गायब हैं। घटना की जांच हेतु टीम का गठन कर दिया गया है। एसपी ने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।