NDA Meeting: बीजेपी NDA की बड़ी बैठक करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में होगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में उन सभी दलों को न्योता भेजा गया है जो कभी एनडीए के साथ रहे हैं। खबर के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, चिराग पासवान,ओपी राजभर, जीतनराम मांझी, चंद्रबाबू नायडू समेत कई और नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी कल ही सुखबीर सिंह बादल ने साफ़ तौर से कहा है कि बीजेपी के साथ अब उनकी पार्टी का कोई गठबंधन (NDA Meeting) नहीं हो सकता क्योंकि पंजाब में बसपा के साथ उनका गठबंधन पहले ही हो चुका है।
बता दें कि जिस तरह से विपक्षी एकता को लेकर कई दल आगे बढ़ रहे हैं उसको लेकर बीजेपी की परेशानी बढ़ी हुई है। बीजेपी किसी भी सूरत में आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है लेकिन राहुल गांधी की राजनीति जिस तरह से आगे बढ़ रही है उससे बीजेपी को यह लगने लगा है कि अगर कुछ और दलों को साथ नहीं लाया गया तो खेल खराब हो सकता है। जानकारी के मुताबिक कई राज्यों के कुछ दलों के साथ बीजेपी लगातार संपर्क बनाये हुए है और उम्मीद की जा रही है आगामी बैठक में कुछ दलों के साथ बीजेपी का गठबंधन हो भी सकता है।
Read: शिरोमणि अकाली दल प्रमुख ने क्यों कहा पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन संभव नहीं !
बिहार से चिराग पासवान, उनके चाचा पशुपति पारस, जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में आ सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी आंध्रा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू के साथ भी गठबंधन करना चाहती है। नायडू की भी यही इच्छा है। सीटों को लेकर मामला फंसा हुआ है। कहा जा रहा है कि आपस में बैठकर सीटों का पेंच खत्म किया जा सकता है।
इसके साथ ही यूपी से भी कुछ दल एनडीए की बैठक में आ सकते हैं। राजभर की पार्टी के साथ भी बीजेपी बात कर रही है। उम्मीद भी की जा रही है राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन कर तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
खबर के मुताबिक चिराग पासवान और सुखबीर सिंह बादल ने एनडीए की बैठक (NDA Meeting) में आने पर सहमति जताई है। लेकिन इसमें क्या सच्चाई है किसी को मालूम नहीं। खबर तो यह भी है कि अगले मंत्रिमंडल बदलाव में चिराग पासवान को मंत्री भी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही सुशील मोदी और रविशंकर प्रसाद को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही सुखबीर सिंह बादल को भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कहा गया है। लेकिन अभी तक वे इंकार कर रहे हैं।