Neena Gupta: बिन ब्याही मां बनने से लेकर दो बच्चों के बाप से शादी करने तक की एक्ट्रेस की क्या है पूरी कहानी?
नीना गुप्ता (Neena Gupta) वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट प्लेयर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में थीं लेकिन क्रिकेटर पहले से शादीशुदा थे जिसके कारण उन्होने एक्ट्रेस से शादी नही की। नीना की एक बेटी हैं मसाबा जो उनकी और विवियन की बेटी हैं लेकिन नीना ने मसाबा को सिंगल पैरेन्ट के तौर पर हमेशा पाला है।
नई दिल्ली: एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकाराओं में से एक हैं जो अपने एक्टिंग और बेबाक अंदाज़ के लिए काफी जानी जाती हैं। नीना इस समय एक से बढ़कर एक बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं, जिसे दर्शक भी बहुत पसंद कर रहे हैं। अपने जवानी के समय में वो खूब सुर्खियों में छाई थी क्योकि उस समय वो एक बिन ब्याही मां बनी थीं और उस वक्त समाज में इस बात को गलत माना जाता था।
नीना गुप्ता (Neena Gupta) वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट प्लेयर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में थीं लेकिन क्रिकेटर पहले से शादीशुदा थे जिसके कारण उन्होने एक्ट्रेस से शादी नही की। नीना की एक बेटी हैं मसाबा जो उनकी और विवियन की बेटी हैं लेकिन नीना ने मसाबा को सिंगल पैरेन्ट के तौर पर हमेशा पाला है।
क्रिकेटर ने ऐसे किया था रिएक्ट
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को इंटरव्यू देते हुए बताया कि “जब मैं प्रेगनेन्ट हुई थी तब मै खुश भी थी और नही भी थी। मैने अपने बच्चे के पिता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को कॉल करके अपने प्रेगनेन्सी के बारे में बताया और पूछा कि अगर तुम्हे ये बच्चा नही चाहिए तो मै इसे नही रखूगीं। इस बात पर विवियन ने कहा कि अगर तुम इसे रखोगी तो मुझे अच्छा लगेगा। मुझे सबने बहुत मना किया कि तुम अकेले कैसे करोगी, ये बच्चा मत करो क्योकि ना विवियन से मेरी शादी हो सकती थी और ना ही मै रहने कि लिए एंटीगुआ जा सकती थी। लेकिन उस समय मैने मसाबा को जन्म दिया और उसे अपने दम पर पाला और इसमें मेरे पिता ने मेरा पूरा साथ दिया।”
ऐसे हुई थी दोनो की मुलाकात
नीना गुप्ता और विवयन रिचर्ड्स की मुलाकात जयपुर में हुई थी जब एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग करने गई थीं। वहां पर क्वीन ऑफ जयपुर ने वेस्ट इंडिज़ की टीम औक फिल्म की पूरी टीम को डिनर के लिए बुलाया था और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद बहुत समय तक दोनों की बात हुई और बीच में कुछ समय के लिए बात बंद भी हो गई थी। इसके बाद दोनों के प्यार के बाद नीना विवियन के बच्चे की मां बन गईं। आज नीना की बेटी मसाबा एक फेमस डिज़ाइनर और एक्टर हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होने मसाबा से कुछ नही छुपाया है और अपनी बेटी को उनके पिता और अपने पिछली ज़िन्दगी के बारे में सबकुछ बता रखा है।
इनसे शादी कर एक्ट्रेस हैं खुश
नीना गुप्ता ने 2008 में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी, जिनके पहले से दो बच्चे थें। उनकी विवेक से पहली मुलाकात प्लेन में हुई थी। नीना ने बताया कि जब उन दोनों ने शादी के बारे में सोचा तब विवेक के दो बच्चे थे और उनका तलाक भी नही हुआ था। समय मुश्किल भरा था लेकिन वो वक्त भी गुज़र गया और अपनी शादी में दोनो बेहद खुश हैं।