UP Jhansi News: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Newly married woman dies under suspicious circumstances in Jhansi, family members suspect murder
UP Jhansi News: झाँसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुँच गए और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। मायके पक्ष का कहना है कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने संतोषी का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना लगते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
पूरा मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया का है। जहां घर के अंदर नव विवाहिता संतोषी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मध्य प्रदेश के जाखौली निवासी मृतिका के भाई नवल का आरोप है कि उसकी बहन संतोषी की शादी पंकज उर्फ देवेंद्र के साथ 26 मई 2022 को मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिरिया में हुई थी। उसने अपनी हैसियत के अनुसार शादी की थी। बहिन का 6 माह का बेटा भी है, तभी से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और आएदिन प्रताड़ना भी उसे दे रहे थे। बीति रात्रि भी उसकी बहिन ने फोन किया कि डायल 112 पुलिस को कैसे फोन लगता है। वह बेहद परेशान थी, सुबह रिश्तेदारों के माध्यम से फोन आया कि उसकी बहिन ने फांसी लगा ली है। जब वह मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग भाग चुके थे। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने संतोषी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।