बच्चा चोरीः 48 घण्टे में 7 माह का चोरी हुआ बच्चा बरामद, पुलिस टीम को मिलेगा डेढ लाख की इनाम
एसएसपी सहारनपुर विपिन ताडा ने पीड़िता मां को बच्चा बरामद कर उसे सौंप दिया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किये गये कुलदीप और ओमपाल थाना बड़गांव क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन दोनों में एक व्यक्ति को दो लाख रुपये में बच्चा बेचने का सौदा किया था।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने बच्चे चोरी को मामले में बडी सफलता हासिल तक चोरी हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। दो लोगों ने चंद रुपयो के लालच में 7 माह के बच्चा चोरी कर लिया था। लेकिन सहारनपुर पुलिस ने महज 48 घण्टे में 7 माह के बच्चे को बरामद कर पुलिस को साख बढा दी।
इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी फरार है। डीजीपी ने पुलिस टीम को एक लाख व डीआईडी ने पचास हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को डेढ लाख की इनाम मिलेगा।
यह भी पढेंः इंग्लैंड की युवती को भाया आगरा के गांव का युवक,भारत आकर की शादी, अब इंडिया में ही रहने का वादा
एसएसपी सहारनपुर विपिन ताडा ने पीड़िता मां को बच्चा बरामद कर उसे सौंप दिया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किये गये कुलदीप और ओमपाल थाना बड़गांव क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन दोनों में एक व्यक्ति को दो लाख रुपये में बच्चा बेचने का सौदा किया था।
आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहत थाना सदर बाजार क्षेत्र में झोपड़ पट्टी में रहने वाली महिला का बच्चा चोरी किया था। उन्हें उम्मीद थी कि गरीब झोपड़ पट्टी में रहने वाली महिला के बच्चे चोरी के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।