Jammu and Kashmir News (जम्मू कश्मीर समाचार)! (Terrorist Attack in Pooch)पूंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है ।उन्होंने कहा है कि सरकार कहती है कि देश में सब कुछ ठीक है ।लेकिन सच यही है कि देश में कुछ भी ठीक नहीं। पूंछ की आतंकी हमले में जो कारतूस मिले हैं उस पर चाइना का मार्किंग है ।सरकार बताए कि यह सब क्या हो रहा है ।इस हमले में हमारे पांच जवानों की शहादत हो गई ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर(jammu kashmir news) से धारा 370 हटी है ,आतंकी हमले बढ़ गए हैं ।अभी जो हमले हुए हैं उन पर चीन का मार्किंग है ।क्या चीन की तरफ से भारत में आतंकी गतिविधियों को प्रश्रय दिया जा रहा है ? अगर ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर बात है । चीन ने भारत को भूमि पर कब्जा किया है और जब राहुल गांधी सदन में इस पर सवाल उठाते हैं तो उन्हें चुप करा दिया जाता है ।यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश का माहौल बदला हुआ है ।(terrorist attack update )अभी का समय केवल चुप रहने का है ।कुछ बोलेंगे और विरोध करेंगे तो पुराने मुकदमे निकाल कर सजा दिलवा दी जाएगी ।पुलवामा हमले के बाद सत्यपाल मलिक ने माना था कि जवानों की मौत हमारी गलती से हुई ।लेकिन मोदी जी ने उन्हे चुप करा दिया ।अब चुप रहने की आदत बढ़तीब्जा रही है ।
Read Also: Atiq Ahmed Update: अतीक और अशरफ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, इस खुलासे के बाद SIT हुई एलर्ट
(Attack in Pooch news)चीन का मुद्दा उठाते हुए सिंह ने कहा कि पिछले तीन सालों में आतंकी हमला बढ़ा है ।पूंछ हमले में चीन के बन कारतूसों के मिलने से संकेत मिल रहे हैं कि चीन अब भारत के भीतर कम कम कर रहा है और अस्तंकी हमले को चीन प्रश्रय दे रहा है । सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए ।