ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Health Tips: शरीर को रखना है स्वस्थ और फिट तो कस लें कमर, तैयार कर ले स्विम सूट, रोजाना करें तैराकी, मिलेंगे कई सारे फायदे

अगर आप एक कारगर कार्डियो (Health Tips) एक्सरसाइज की तलाश में हैं, तो स्विमिंग आपके लिए एकदम परफेक्ट है। नियमित रूप से 1 घंटे तैराकी करने से 1 घंटे रनिंग जितनी ही कैलोरी बर्न होती हैं।उसका जोड़ों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।दरअसल स्विमिंग सबसे बेहतरीन फुल बॉडी वर्कआउट होता है।

नई दिल्ली: अगर आप अपने शरीर को फिट (Health Tips) रखना चाहते हैं, तो आपके लिए तैराकी एक बेहतर वेट लॉस आप्‍शन साबित हो सकता है। यह न सिर्फ आपके वेट का नियंत्रित रखता है, बल्कि आपकी बोन हेल्‍थ को भी बेहतर बनाता है।हेल्‍थ एक्‍सपर्टस का मानना है कि एक्सरसाइज आपके रूटीन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए।एक वयस्क को हफ्ते में 150 मिनट एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए।

अगर आप एक कारगर कार्डियो (Health Tips) एक्सरसाइज की तलाश में हैं, तो स्विमिंग आपके लिए एकदम परफेक्ट है। नियमित रूप से 1 घंटे तैराकी करने से 1 घंटे रनिंग जितनी ही कैलोरी बर्न होती हैं।उसका जोड़ों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।दरअसल स्विमिंग सबसे बेहतरीन फुल बॉडी वर्कआउट होता है। यह शरीर की सभी मांसपेशियों को बराबर ट्रेन करता है, जो स्विमिंग को आपके लिए परफेक्ट एक्सरसाइज बनाता है।

यह भी पढ़ें: Dengue Diet: डेंगू बुखार में ये हेल्थी फूड्स ही बचाएंगे आपकी जिंदगी, जानें किन चीजों का करें सेवन?

टोनिंग में करता है मदद

पानी के अंदर मूव करने के लिए आप अपनी सर्वाधिक मांसपेशियों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि पानी आपके मूवमेंट में थोड़ा सा प्रतिरोध पैदा करता है। इसी वजह से आगे बढ़ने के लिए आपके शरीर को ज्यादा मेहनत करनी होती है।यह एक बेहतरीन कार्डियो भी होता है। यही नहीं तैरते वक्त आपके पैर लगातार चलते रहते हैं। हाथों और कंधो का मूवमेंट होता है, मांसपेशियां टोन होती हैं और स्टेमिना भी बढ़ता है। यानी 1 घंटे की तैराकी में इतने सारे फायदे आपको और कहीं नहीं मिलेंगे।

फेफड़े और दिल को मिलती है मजबूती

तैराकी करने से व्‍यक्ति के दिल और श्वसन तंत्र को मजबूती मिलती है।हाल ही प्रकाशित एक शोध के अनुसार तैरने से ब्लड प्रेशर कम होता और ब्लड शुगर भी नियंत्रित रहती है। यह खराब लाइफ स्टाइल से होने वाली सभी बीमारियों का रिस्क कम करती है।

आती है अच्छी नींद

तैराकी ना केवल आपको शारीरिक श्रम करवाती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। यही कारण है कि इसे करने से अनिद्रा जैसी समस्या खत्म होती है और अच्छी नींद आती है। तैराकी फेफड़ों को मजबूत करती है और उनमें मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में असरदार होती है। इससे आपको अपनी सांस पर नियंत्रण मिलता है और अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button