पीलीभीत। दो दिन तक हुई प्रांरभिक पात्रता परीक्षा (PET) में एक साल्वर को गिरफ्तार किया गया है। वह कॉलेज में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था।अदालत के आदेश पर साल्वर को जेल भेज दिया गया है।
पीलीभीत जिले के बेनहर कॉलेज से PET परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली की परीक्षा के समय एक साल्वर पकड़ा गया था। उसकी पहचान लखीमपुर जिले के रहने वाले आकाश कुमार के रूप में हुई थी।
यह भी पढेंः तेज रफ्तार का कहरः एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 3 लोगों मौत, कई गंभीर रुप से घायल
अल्पसंख्यक अधिकारी के.पी. सिंह ने चेकिंग के दौरान प्रवेश पत्र चेक किया, वह उससे मैच नहीं कर पाया। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। थाने ले जाकर पूछताछ में उसके दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की।
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी का कहना है कि आकाश बृजेश कुमार सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी सॉल्वर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।