Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता हत्याकांड में आया एनआईए कोर्ट का फैसला, 28 दोषी करार
26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तिरंगा यात्रा के दौरान हुए इस हत्याकांड में आज एनआईए कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी करार दिया है और इसके अलावा अन्य 2 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है।
Chandan Gupta Murder Case: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 2018 के चंदन गुप्ता हत्याकांड में लखनऊ की विशेष एनआईए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस हत्याकांड में एनआईए कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी करार दिया है और इसके अलावा अन्य 2 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है।
यह पूरा मामला 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था। उसी दिन चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश का सांप्रदायिक माहौल गरमा गया था।
हत्या के बाद कासगंज में कई दिनों तक हिंसा देखने को मिली थी। इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। मामला बढ़ता देख पीएसी और आरएएफ की कई कंपनियां तैनात कर दी गई थीं और कासगंज को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
पढ़ें : कोर्ट ने जेल में बंद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका की खारिज
पुलिस ने 100 लोगों को किया था गिरफ्तार
उस समय पुलिस ने कासगंज शहर में दंगा-फसाद और आगजनी में शामिल होने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में चंदन गुप्ता के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल उठाए थे। मामले को देखते हुए उस समय सरकार ने चंदन गुप्ता का स्मारक बनाने की घोषणा भी की थी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इन आरोपों में दर्ज हुआ था मुकदमा
कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी तरीके से जमा होने, ईंट-पत्थर फेंककर चोट पहुंचाने, हत्या का प्रयास, हत्या, देशद्रोह और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया था। इस पूरे मामले में कई गवाह पेश किए गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ गवाही दी। इन सभी की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जबकि 2 लोगों को बरी कर दिया गया है। कोर्ट पूरे मामले में कल यानी 3 जनवरी को सजा सुनाएगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या था पूरा मामला?
गणतंत्र दिवस पर विहिप और एबीवीपी कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। जब तिरंगा यात्रा बिलमार गेट के पास से गुजरी तो नारे लगाए गए। इसके चलते दो गुटों में झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि इसने हिंसा का रूप ले लिया।
दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई। फायरिंग में हिंदू समुदाय के एक युवक चंदन गुप्ता की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया।
हिंसक दंगाइयों ने दुकानों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की। इलाके में भारी पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा और कर्फ्यू लगाना पड़ा। स्थिति को बढ़ता देख पीएसी और आरएएफ की कई कंपनियां तैनात की गईं और कासगंज को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV