बारामूला: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को यहां कई व्यापारियों के घर व व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की गयी है। एक तरफ जहां सेना व सुरक्षा बल आतंकवादियों के सफाये के लिए अभियान चलाये हुए हैं.
वहीं आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों की आर्थिक रुप से भी कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी जबरदस्त एक्शन में है। पिछले एक माह के दौरान टेरर फंडिंग मामले में एनआईए घाटी में कई बार छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें-बैंक मैनजर की हत्या करने वाला आंतकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया, घाटी में 12 दिन में 14 आतंकवादी ढेर
एनआईए की घाटी में आज हुई छापेमारी एलओसी ट्रेड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की गयी है। एनआईए को टेरर फंडिंग मामले की जांच में पता चला था कि एलओसी ट्रेड के खातों के माध्यम से हिजबुल मुजाहिददीन, लश्कर-ए- तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन बाहर के देशों से भारत में पैसा भिजवाते हैँ और फिर इन खातों में आयी रकम घाटी में सक्रिय आतंकवादियों और जमात तक पहुंचायी जाती है।
हिजबुल मुजाहिददीन, लश्कर-ए- तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन बड़े ही सुव्यवस्थित ढंग से पैसे के बल पर युवाओं को आतंक की राह पर चलने के लिए उकसाते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी टेरर फंडिंग की इसी कड़ी को तोड़ने और नेस्तावूद करने के लिए प्रयासरत है।