जम्मू। जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) में बृहस्पतिवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कई शहरों में छापेमारी(Raid) की। यह छापेमारी घाटी में ड्रोन से पाक द्वारा हथियार व गोला बारुद भेजने जाने व आतंकी हमले की साजिश करने के इनपुट के बाद की गयी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी फैजल मुनीर के आवास पर भी छापेमारी की। एनआईए को छापेमारी में कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी फैजल मुनीर( FAIZAL MUNEER) को कुछ दिन पूर्व टेरर फंडिंग (TERROR FUNDING) का आरोप में गिरफ्तार किया था। फैजल से पूछताछ में पता चला कि फैजल अब तक पाक द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजे गये 15 पिस्तौल, चार एके-47(AK-47 Rifle) रायफल, 8 यीपीजीएल ग्रैनेड, आठ चाइनीज ग्रेनेड, चार प्रेशर माइंड, 5 रिमोट कंट्रोल आईडी, 11 स्टिकी बम आदि प्राप्त कर चुका है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान के ड्रोन के माध्यम से जम्मू कश्मीर में छिपे आंतकवादियों को हथियार व गोला बारुद उपलब्ध कराने की जानकारी मिली थी। पाक फिर से घाटी में आतंकवाद(TERRORISM) को जिंदा करने की कोशिश में लगा है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते वह अपने मकदसद में कामयाब नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढेंःबिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय के बचाव में उतरी पूरी सरकार, वारंट को मानने से इंकार
एनआईए लगातार देश के दुश्मनों व आतंकवादियों(Terrorists) पर शिकंजा कसने में लगी है। इसी मुहिम के चलते एनआईए ने जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के श्रीनगर(Srinagar) जम्मू, कठुवा, डोडो आदि छह से ज्यादा शहरों पर छापेमारी की है। हालांकि एजेंसी की ओर से छापेमारी के संबंध में अधिकृत तौर पर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि 18 जुलाई को तीन माड्यूल्ड की पकड़े जाने के बाद पूछताछ में मिली जानकारी के आधार यह ठोस कार्रवाई की है।