NIELIT News: डिजिटल इंडिया को गति देने के लिए NIELIT ने आठ संस्थाओं के साथ किया समझौता
डिजिटल इंडिया मिशन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने आठ प्रमुख संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
NIELIT News: डिजिटल इंडिया मिशन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने आठ प्रमुख संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारियाँ भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, कौशल विकास और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग और प्रगति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई हैं।
NIELIT ने किया आठ संस्थाओं के साथ समझौता
• सेमी-कंडक्टर लैबोरेटरी (SCL)
• ईआरनेट इंडिया (ERNET India)
• नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (NISE)
• अमृता विश्व विद्यापीठम
• स्काईरूट एयरोस्पेस
• इंस्टीट्यूट फॉर फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड रिसर्च (IFMR)
• किंड्रिल इंडिया
• हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट
पढ़े : RailTel Order: रेलटेल को 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर
साझेदारी का उद्देश्य और फोकस
इन एमओयू का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करेगा जहां शिक्षा जगत, उद्योग और सरकार मिलकर एक मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करेंगे।
सरकारी दृष्टिकोण और सहभागिता
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय में सचिव एस कृष्णन ने इसे शिक्षा, उद्योग और सरकारी संस्थानों के बीच एक रणनीतिक मिश्रण बताया, जो भारत में डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाएगा। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की आर्थिक सलाहकार प्रीति नाथ, वैज्ञानिक और समूह समन्वयक तूलिका पांडे, एससीएल के महानिदेशक, डॉ. कमलजीत सिंह, ईआरनेट इंडिया के महानिदेशक संजीव बंसल, किंड्रिल इंडिया के निदेशक सीएसआर और ईएसजी, गिरिजा मुकुंद, अमृता विश्व विद्यापीठम डीन और निदेशक, डॉ. कृष्णाश्री अच्युतन, स्काईरूट एयरोस्पेस वीपी सी.वी.एस किरण, एनआईएसई महानिदेशक, मोहम्मद रिहान, और हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के निदेशक, डॉ. नरसी रेड्डी ने भी भाग लिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
NIELIT की भूमिका और बुनियादी ढांचा
एनआईईएलआईटी (NIELIT), जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है, देशभर में तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने में अग्रणी है। इसके पास 56 केंद्र, 700 से अधिक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण भागीदार और 9,000 से अधिक सुविधा केंद्र हैं। इसके माध्यम से यह संस्था डिजिटल इंडिया के लिए आवश्यक मानव संसाधन तैयार करने में अहम योगदान दे रही है।
राष्ट्रीय परीक्षा निकाय के रूप में मान्यता
एनआईईएलआईटी (NIELIT) को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में गैर-औपचारिक क्षेत्र के पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों को मान्यता प्रदान करने वाले एक राष्ट्रीय परीक्षा निकाय के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। इससे डिजिटल शिक्षा को ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों तक पहुंचाने में मदद मिली है।
एनआईईएलआईटी की इन आठ संस्थाओं के साथ साझेदारी डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती प्रदान करेगी। इससे नवाचार, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। यह पहल भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV