अंदर की बातन्यूज़बड़ी खबर

भानु प्रताप ने बोली बड़ी बात, योगी करेंगे बिजली पानी मुफ्त !

CM Yogi News: खबर एटा से है देश के पुराने नामी किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एटा आगमन पर उनसे अहम मुद्दों पर मीडिया के द्वारा सवाल किये गये तो उन्होंने वेबाक तरीके से उनके जबाब दिये, उनसे पूछा गया कि उत्तरप्रदेश मैं भाजपा ने किसानों को मुफ्त बिजली का वायदा किया था आपकी सीएम योगी से इस बाबत बातचीत भी हुई है तो क्या निष्कर्ष निकला उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने किसानों के हर सुखदुःख में साथ देने की बात कही है राष्ट्रीय बिजली नियामक आयोग को यूपी सरकार ने अपना सुझाव भी भेज दिया है अति शीघ्र प्रदेश के किसानों को मुफ्त बिजली का तोहफा सरकार देने जा रही है, अगर किसान को मुफ्त और समय पर बिजली मिलेगी तो इससे उत्पादन मैं वृद्धि होगी जिससे राष्ट्र का फायदा होगा,अन्य कोई समस्या किसानों को आती है तो उसपर भी सरकार पूरा ध्यान देगी ये योगी जी का मुझसे वायदा है,

देश के पदक विजेता पहलवानों का कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न जैसा संगीन आरोप होने के बाबजूद उनको धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है अब कई किसान संगठन उनको समर्थन दे रहे हैं जिनमें किसानों के नेता राकेश टिकैत और नरेश टिकैत अब खुलकर बोल रहे हैं कि अगर सरकार ने पहलवानों की बात नही सुनी तो बड़ा आंदोलन होगा इसपर उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पहलवान न तो सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर रहे हैं और न ही पुलिस की जॉच पर, ये लोकतंत्र है यहां सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नही है, मामले में जांच जारी है तो जांच पूर्ण होने तक उन लोगों को धरना प्रदर्शन नही करना चाहिए, मेडल बापस करने है तो पीएम मोदी जी को करें नरेश या राकेश टिकैत कौन हैं जो उन्हें मैडल दे रहे हैं, पहलवानों के धरने को ऐसा लग रहा है कुछ राजनीतिक दल अपने निहित स्वार्थ के कारण भड़काकर उन्हें बहका रहे हैं, भाकियू देश का सबसे पुराना किसान संगठन है जो किसानों के लिए हर त्याग और बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहता है, कोई भी मामला हो अगर उसमे न्यायिक प्रक्रिया जारी है तो जॉच पूर्ण होने तक किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन मेरी नज़र में सही नही है।

Read Also: मसाज सेंट्रो के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button