उत्तर प्रदेशतकनीकन्यूज़राज्य-शहर

पत्रकार को पुरानी रंजिश के चलते चोरी के झूठे इल्जाम के षड्यंत्र में फंसाने की कोशिश कर मानसिक व सामाजिक क्षति पहुंचाई।

Uttar Pradesh News: गोला गोकनाथ खीरी।जनपद लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरा सलेमपुर मामला सुर्खियों में आया है।आपको बताते चले ग्राम नगरा सलेमपुर के ही निवासी आशीष भारती हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार है। जिन्होंने हैदराबाद थाना व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।आशीष भारती द्वारा दी गई

तहरीर में बताया गया है।आशीष भारती के विपक्षी सुरेश पुत्र जगदीश , जगन्नाथ पुत्र जगदीश , अजय पुत्र सुरेश , प्रवेश पुत्र सुरेश , विजयपाल पुत्र जगन्नाथ एवं सुरेंद्र यादव पुत्र रामस्वरूप यादव भी नगरा सलेमपुर थाना हैदराबाद के ही निवासी हैं।सुरेंद्र यादव खुद को समाजवादी पार्टी का छुट भैया नेता बताता है।जोकि आए दिन विपक्षियों के साथ मिलकर किसी ना किसी तरह से आशीष भारती के समस्त परिवार को परेशान करता रहता हैं।बीते कुछ दिन पूर्व ही प्रार्थी के खेत पास निकले हुए चक मार्ग को विपक्षीगणों ने जोत डाला था।और आशीष भारती के खेत में लगे कई सीमेंट के पिलर तोड़ दिए थे।जिस पर आशीष भारती ने विपक्षीगणों से कहा तो सभी विपक्षीगण एकजुट होकर आशीष भारती के साथ-साथ परिवार पर भी पर आमादा फौजदारी पर उतारू हो गए थे।

अजय पुत्र सुरेश एवं सुरेंद्र यादव पुत्र रामस्वरूप यादव ने कई बार पर धारदार हथियार(गडसा-भाला)लेकर मारने को भी दौड़े थे।जिसके कारण आशीष भारती की माता जी ने हैदराबाद थाना में तहरीर दी थी।थाने में दी गई तहरीर पर विपक्षियों के प्रति रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।जिसकी रंजिश मान कर विपक्षीगणों ने एक कूट रणनीति बनाकर पीड़ित आशीष भारती व आशीष भारती के परिवार को झूठे चोरी के इल्जाम में फसाने की कोशिश की हैं।और ऐसे ही कई बार पीड़ित पक्ष के परिवार को फसाने के लिए सुरेश द्वारा षड्यंत्र रचे जा चुके हैं। लेकिन विपक्षी रचे हुए षड्यंत्र में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं।इसी कारण आशीष भारती व आशीष भारती के परिवार पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाया है।तथा विपक्षी पूरे गांव में सभी से कहते फिर रहा हैं कि मेरे घर पर आशीष भारती ने अपने भाईयों के साथ मिलकर चोरी की है।

वहीं विपक्षी का कहना है कि इस चोरी की घटना में आशीष और आशीष के पूरे परिवार को फसवा देंगे एवं विपक्षियों ने गांव के ही लोगों से कहा है कि आशीष व आशीष के भाईयों को 376 के केस में भी फसवायेंगे।विपक्षी द्वारा कही गई बाते गांव के लोगों ने पीड़ित आशीष भारती से बताई है।पीड़ित आशीष भारती का कहना है कि विपक्षीगण द्वारा ऐसे झूठे इल्जामो से क्षेत्र में मानसिक व सामाजिक प्रतिष्ठा में क्षति पहुंच रही है।आशीष भारती ने कहा है कि विपक्षीगणों द्वारा अभी तो चोरी का झूठा इल्जाम लगाया है।लेकिन विपक्षियों द्वारा कही गई बातों के अनुसार आशंका बनी हुई है कि भविष्य में पीड़ित व पीड़ित के भाइयों पर सुरेश व जगन्नाथ षड्यंत्र रचकर अपनी बहू एवं बेटियों को आगे करके छेड़खानी का झूठा आरोप भी लगा सकते हैं जबकि खुद हीविपक्षीगण चोर उचक्के किस्म के हैं जो कि कुछ दिन ही पूर्व गांव के ही बाहर लगे सिंचाई मोटर को चोरी कर बेच दिया था।जिसमें मोटर मालिक द्वारा शक के आधार पर चोरी का खुलासा किया था।जिस पर विपक्षीगणों ने मोटर मालिक से सुलाह-समझौताकर मोटर की कीमत वापस की थी।ऐसे दबंग विपक्षीगणों पर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button