न्यूज़राज्य-शहर

मणिपुर में राहुल की एंट्री पर कांग्रेस बोली नफरत के खिलाफ जारी है मोहब्बत की यात्रा

Rahul Gandhi Manipur: मणिपुर मे जातीय हिंसा की आग अब सियासी आग में बदल गई है। एक ओर जहां सूबे के सीएम बीरेन से इस्तीफा मांग रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सियासी दौरा भी जारी हो चुका है। राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं। राहुल गांधी अपनी मोहब्बत की दुकान से मणिपुर में राहत पैकेज देने मे लगे हुए हैं।

राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन मोइरांग में दो अलग-अलग शिविरों का जायजा लिया। वहां पर लोगों से काफी देर तक बात भी की। प्रभावित परिवारों से मुलाकात के साथ ही हालातों को जाना।

सबसे पहले तो राहुल गांधी मोइरांग कोन्जेंबाम रांहत शिविर पहुंचे और मणिपुर हिंसा से प्रभावित लोगों से मिले उनसे बातचीत की। इसी के साथ राहुल गांधी कालेंज में बने कैंपो का मुआयना कर सभी से हाल-चाल जाना। इसके बाद राहुल गांधी ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की।

Read: Manipur Latest News in Hindi ! News Watch India

मणिपुर में राहुल प्रभावित लोगों से मुलाकात की तस्वीरें पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्यार भाईचारा और शांति का संदेश लेकर राहुल गांधी जी मणिपुर पहुंचे, पीड़ितो से हाल चाल लिए, कल वें हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले। उनका दुख बाटा उनके आंसू पोछे, उन्हें हिम्म्त दी. ये विश्वास दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। मणिपुर में नफरत के खिलाफ  मोहब्बत की यात्रा आज भी जारी है।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button