ऑपरेटिंग डी ग्रुप स्टाफ वैलफेयर एसोसिएशन उत्तर रेलवे ने सहारनपुर जंक्शन पर यूनियन के बैनर तले इकट्ठा होकर किया शक्ति प्रदर्शन !
UP News: ऑपरेटिंग डी ग्रुप स्टाफ (D Group Staff)वैलफेयर एसोसिएशन उत्तर रेलवे अम्बाला डिवीज़न ने 17 मई को सहारनपुर जंक्शन पर यूनियन के बैनर तले इकट्ठा होकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया
शक्ति प्रदर्शन के दौरान मनमीत सिंह मंडल सचिव उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन अम्बाला डिवीज़न ने कहा कि हम लोग काफी समय से रेलवे कि सेवा करते हुए आ रहे है लेकिन रेलवे ने हमेशा हमारे साथ दुर्व्यव्हार किया है
हम लोगो से काम ज्यादा लिया जाता है और तनख्वाह कम ऐसा कब तक चलेगा हम लोगो के काम करने मे ज़ब कोई कमी नहीं है फिर क्यों हमको तनख्वाह के समय निराशा हाथ लगती है
2024 के चुनाव नजदीक है ऐसे मे हम लोग ये देख रहे है कि जो भी पार्टी हम लोगो के हित मे आवाज़ उठाने का और हमको हमारा हक दिलाने का काम करेगी पूरा रेलवे कर्मचारी उसी को अपना वोट देने का काम करेगा |
वही शशांक गौतम यूनियन( Shashank Gautam Union)के पदाधिकारी का कहना है कि हमारा ग्रुप डी मे ओ. पी. टी. जी स्टाफ है ज़ब कभी ये ओ. पी. टी. जी स्टाफ रेलवे मे शुरुआत हुआ था तब से अब तक इस स्टाफ के अंतर्गत आने वाले पदों के कर्मचारियों कि ड्यूटी 12 घंटे प्रतिदिन चली आ रही है
जबकि ग्रुप डी (Group D)मे हम लोगो के पदों को छोड़कर बाकी पदों की ड्यूटी केवल 8 घंटे प्रतिदिन चली आ रही है और ये 8 घंटे ड्यूटी करने वाले रेलवे विभाग से सभी तरह के अलॉउंस, भत्ते, एक्स्ट्रा टाइम सभी तरह के लाभ ले रहे है
Read Also: कर्नाटक की हार से एक झटके में ब्रांड मोदी खत्म नहीं होगा ,हिंदुत्व का लहर आज भी कायम है !
हमे ओ. पी. टी. जी. को 12 घंटे रोजाना ड्यूटी देने के बाद भी किसी तरह का कोई रिस्क अलाउन्स, एक्स्ट्रा टाइम भत्ता नहीं मिलता ऐसा दुर्व्यव्हार आखिर हमारे लिए ही क्यों हो रहा है हमारा ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 करना होगा ये हमारी मुख्य माँग का एक हिस्सा है रेलवे मंत्री और केंद्रीय सरकार को इस ओर भी ध्यान देने कि जरुरत है