अपनी-अपनी डफली अलाप रहे विपक्ष के नेता, क्या 2024 में नैया हो पाएगी पार ?
Loksabha Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस (Congess) को साफ समझा दिया है कि वो अपने राज्य में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी । इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने के लिए लाख दावे कर ले लेकिन ममता और पंजाब में आम आदमी पार्टी जिस तरह से अकेले ही ताल ठोकती नजर आ रही है उससे साफ है कि गठबंधन में सभी दल अपनी अपनी डफली-अपना अपना राग अलाप रहे हैं।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी इंडिया गठबंधन को पश्चिम बंगाल में जोरदार झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा दे दिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। ममता के इस ऐलान के साथ ही इंडिया गठबंधन के भविष्य पर संकट के बादल गहरा गए हैं । ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस को जो प्रस्ताव दिया था उसे नहीं माना गया जिसके बाद पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है ।
Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi
ममता के बयान के बाद गठबंधन के नेताओं में डैमेज कंट्रोल करने की कवायद तेज हो गई । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है और जल्द ही मामले को निपटा लिय़ा जाएगा । वहीं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि ये गठबंधन चलने वाला नहीं है। जिसके लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान बढ़ गयी है। पिछले लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य में 22 सीटें, कांग्रेस ने 2 और बीजेपी ने 18 सीटें जीती थीवहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी साफ कह दिया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी यानि पश्चिम बंगाल के बाद पंजाब के रूप में इंडिया गठबंधन को दोहरा झटका लगा है । गठबंधन पिछले 7 महीनों में 5 बैठकें कर चुका है लेकिन हर बार सीट बंटवारे को लेकर बात आगे बढ़ती गई । गठबंधन के नेता सबकुछ ठीक होने का दावा करते रहे लेकिन ममता बनर्जी एकला चलो की राह पर बढ़ गई हैं। कुल मिलाकर कहें तो इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा ।