Cricket World Cup 2023: भारत में हो रहे विश्व कप की दुनिया भर में चर्चा हो रही है। हर मैच रोमांचक होता हुआ दिख रहा है। विश्व कप में दुनिया की बेहतरीन टीमों में हिस्सा लिया है। वैसे तो विश्व कप का हर मैच अहम माना जाता है, चूंकि हर मैच में अगर आप जीतते हैं तो आपकी टीम को अंक मिलते हैं। जो कि फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद करते हैं। लेकिन भारत औऱ पाकिस्तान का एक ऐसा मैच होता है, जब फैंस कहते हैं कि चाहे आप विश्व कप के बाकी मैच हार जाएं, लेकिन पाकिस्तान से नहीं हारें। हर किसी को इस मैच से उम्मीद होती है। हिंदुस्तान ने विश्व कप में पाकिस्तान को धोया भी, पीटा भी और हराया भी। जिसके बाद भारत में जमकर जश्न मनाया गया। भारत ने पाकिस्तान को आठवीं बार हराया था, जश्न पर हर हिंदुस्तानी का जोश हाई है। ऐतिहासिक जीत के बाद जमकर आतिशबाजी भी हुई। भारत माता की जय के नारे भी लगे औऱ तो औऱ सड़कों पर जमकर जश्न भी मनाया गया
Also Read: Latest Hindi News Today Politic’s | Politic’s samachar
लेकिन अब इन सबके बीच पाकिस्तान को ये हार पच नहीं रही है। हिंदुस्तान से मिली करारी हार के बाद PCB यानी की (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) बहुत परेशान दिखाई दे रहा है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की परेशानी अपने खिलाड़ियो के प्रदर्शन या फिर अपनी टीम के आगे बढ़ने को लेकर नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत इस इस बात से है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ अभद्रता हुई है। पाकिस्तान की शिकायत अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए विश्वकप मैच को लेकर है। दरअसल आपको बता दें कि PCB का ये कहना है कि मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों से ‘अनुचित व्यवहार’ किया। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी की PCB ने एक और शिकायत दी है। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पीसीबी ने वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों और फैन्स को वीजा देने में देरी को लेकर नाराज़गी जताई है । दरअसल, हिंदुस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम के साथ साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बौखला गया है। पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हालांकि उसके पास अभी वापसी करने के कई मौके हैं। लेकिन पाकिस्तान टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत देखकर तो यही लगता है कि वो अपने वतन वापसी की सोच रहे हैं। तभी तो भारत से मिली हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है । पाकिस्तान की आवाम पहले ही टीम बाबर की तारीफों में जो कह रही है, वो पूरी दुनिया देख चुकी है। ऐसे में लगता है कि PCB खुद को बचाने के लिए कोई मौका तलाश रहा है ।
Also Read: Latest Hindi News Today Politic’s | Politic’s samachar
जिस तरीके से हिंदुस्तान ने पाकिस्तान की टीम का स्वागत किया था, वो पूरी दुनिया ने देखा था। हर किसी ने हिंदुस्तान की मेहमाननबाजी की तारीफ की थी। हर कोई हिंदुस्तान का कायल हो गया था। और भारत की जमकर तारीफ की गई थी। पाकिस्तान की टीम ने भी भारत की तारीफ की थी। चाहे वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हो या फिर कोई अन्य खिलाड़ी। हर किसी ने हिंदुस्तान की तारीफ की थी। लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व के सबसे बेतरीन और अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI पर आरोप लगा रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ क्या थी भारत की प्लेइंग-11 ?
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
हिंदुस्तान के खिलाफ क्या थी पाकिस्तान की प्लेइंग-11
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ