Live UpdateSliderकरियरपढ़ाई-लिखाई

CUET Exam 2024 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सीयूईटी परीक्षा में बदहाली का शिकार हुए अभिभावक और बच्चे

CUET Exam 2024 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से  राजधानी दिल्ली में 200 से अधिक केंद्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) आयोजित की गई। दो साल से शुरू होने के बावजूद परीक्षा में बदहाली देखने को मिली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  सर्वाधिक परेशानी परीक्षा केंद्रों को तय करने में हुई। बार – बार परीक्षा केंद्र बदलते रहे। अभिभावक और बच्चे अपना रोल नंबर निकलवाने के लिए साइबर कैफे के चक्कर लगाते दिखाई दिए। 

परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले देर शाम तक अपने केंद्रों के बारे में जानकारी मिल सकी। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। कुछ छात्रों ने इंटरनेट मीडिया पर परीक्षा छूटने की बात भी लिखी है। परीक्षा के इंतजामों से अभिभावक भी नाराज दिखाई दिए।

सीयूईटी के लिए दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय को केंद्र बनाया गया था। यहां परीक्षा देने आए छात्र जागृति ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन, परीक्षा केंद्र को लेकर स्पष्टता की कमी थी। एक दिन पहले तक उन्हें नहीं पता था कि केंद्र कहां होगा। इससे पहले मेरा केंद्र शाहबाद दौलतपुर सरकारी स्कूल में था। जबकि एक परीक्षा तो स्थगित करके डेट आगे बढ़ा दी है। वहीं, विद्यालय के गेट पर परीक्षा शुरू होने से दो मिनट पहले ही रोल नंबर की सूची लगाई गई, जिससे वहां बच्चों व अभिभावकों में अफरातफरी का माहौल रहा।

बेटे को मादीपुर से परीक्षा दिलाने माजरा डबास के प्रतिभा स्कुल में पहुंची पहुंची मां रेखा ने बताया कि परीक्षा केंद्र तय करने के लिए एनटीए को नीति बनानी चाहिए। शाम सात बजे के बाद उन्हें केंद्र के बारे में सही जानकारी मिल सकी। इससे पहले दो बार संदेश और आए थे। इसमें केंद्र के नाम दूसरे थे। बार-बार बेटे को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने जाना पड़ रहा था। इससे काफी दुविधा की स्थिति बनी रही। देर शाम केंद्र की स्थिति साफ हुई।

 केंद्रों को लेकर स्थित स्पष्ट होनी चाहिए द्वारका सेक्टर पांच स्थिति केंद्रीय विद्यालय में बेटे को परीक्षा दिलाने आए जनकपुरी से आए  एक अभिभावक ने बताया कि दो बार बेटे की परीक्षा का केंद्र बदल चुका है। परीक्षा से एक रात पहले शाम सात बजे पता कि अब केंद्र बदल गए हैं तभी हम जल्द बाजी में जाकर पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। कई जगह प्रिंट आउट निकलने में परेशानी होती है। केंद्रों को लेकर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। दिल्ली के ही नांगलोई सर्वोदय कन्या विद्यालय में परीक्षा देनी आई छात्रा काजल ने बताया कि केंद्र की जानकारी एक दिन पहले देर शाम मिली है। काफी दूर रखे गए हैं। इससे छात्रों  व छात्राओं को भारी परेशानी हुई। हालांकि, स्कूल ने प्रवेश में ढील दी है, इससे थोड़ी राहत है।

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कालका जी स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीयूईटी की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियाें को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली परीक्षा 12 बजे शुरू हुई। इसके बाद एक बजे शुरू होने वाली परीक्षा आधा घंटा देरी से शुरू हुई। शास्त्री नगर के रहने वाले एक अभिभावक ने बताया कि परीक्षा केंद्र एक दिन पहले बदलने से उनको काफी दिक्कत हुई है और वह अपने दस्तावेजों की फोटो कापी भी नहीं करा सके।
  
छात्रों को सीयूईटी परीक्षा दिलाने पहुंचे अभिभावक केंद्रों की दूरी को लेकर परेशान थे। बेटे को परीक्षा दिलाने  सर्वोदय कन्या विद्यायल नांगलोई पहुंचे विक्रम ने बताया कि परीक्षा केंद्र घर से नजदीक बनाया जाना चाहिए। वे दक्षिणी दिल्ली से आए हैं। दक्षिणी दिल्ली में कई केंद्र बनाए गए हैं। कई अभिभावक हरियाणा से आए हैं। एनटीए को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

नागलोई जे जे कॉलोनी सर्वोदय स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने भी अधिक दूर केंद्र किए जाने की शिकायत की। उन्होंने केंद्र दूर है और उसके बाहर खड़े रहने की सुविधा नहीं है। अगर पेड़ है तो उसके नीचे खड़े हो जाओ, नहीं तो धूप में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्रों के बाहर व्यवस्था होनी चाहिए।

गौरतलब है कि एनटीए की ओर से 15 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई। इससे छात्रों को तकनीकी समस्या से निजात मिली। पिछले दो सालों से पूरी परीक्षा ऑनलाइन मोड पर हो रही थी। तकनीकी समस्या आने और सर्वर न चलने से छात्र परीक्षा से वंचित रह जाते थे। ऑफलाइन परीक्षा पर छात्रों ने संतोष जताया।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button