राजनीति

Parliament Session 2024: लोकसभा में बदले बदले नजर आए राहुल गांधी के तेवर!

Parliament Session 2024: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का आमना सामना हुआ…. दोनों नेताओं का वही अंदाज दिखा जो कि चुनाव प्रचार के दौरान दिखा था। 2024 के चुनाव में जो लड़ाई खटाखट से शुरू हुई थी. वही लड़ाई संसद सत्र में भी दिखी।

2024 के चुनाव परिणाम के बाद संसद का सीन कुछ बदला-बदला सा दिखा । सत्ता पक्ष पहले के मुकाबले थोड़ा सा कमजोर…और विपक्ष थोड़ा सा ताकतवर दिखा। क्योंकि इस बार संसद में 292 Vs 235 की लड़ाई दिखी। 292 सांसदों की अगुवाई पीएम मोदी ने की। जबकि विपक्ष के 235 सांसदों का नेतृत्व राहुल गांधी ने किया। संसद में सरकार के लिए राह पहले की तरह आसान नहीं होने वाली है…इसका ट्रेलर चुनाव परिणाम के बाद से ही विपक्ष दिखा रहा है ।

राहुल ने कहा था कि अब सरकार चलाना नरेंद्र मोदी जी की बस की बात नहीं है इनकी हम नाक में दम कर देंगे… इंतजार कीजिए…हमारी रणनीति बहुत ही जल्द आपके सामने आएगी। ये संसद सत्र 10 दिन तक चलेगा ।

तो वहीं लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के नेता संविधान की एक किताब लेकर दावे करते नजर आए अब चुनाव के बाद लखनऊ के प्रकाशक के यहां संविधान की उसी किताब की बिक्री बढ़ गयी है लोग अब अपने अधिकार की बात जानने के लिए इसकी खरीददारी कर रहे हैं। . लखनऊ के लाल बाग क्षेत्र की एक दुकान में लगी संविधान की इस किताब को  कोट पॉकेट एडिशन का नाम दिया गया है इसका 16 वां संस्करण 2024 में आ गया है और प्रकाशक ईबीसी के लोग अब अपना उत्साह प्रकट कर रहे हैं। आपको बता दें कि चुनाव में विपक्षी गठबंधन के नेता संविधान दिखाते नजर आए जिसके बाद इसका ट्रेंड चल सा गया है आप संविधान की इस किताब को कोट की जेब मे रख लें इसे ऐसा डिजाइन किया गया है 624 पेज की इस संविधान की किताब में बाइबिल पेपर लगे हैं अक्षरों पर गौर करें तो आर्टिकिल नम्बर को लाल स्याही और उसका टेक्स्ट मैटर काले अक्षरों में छपा है ताकि पढ़ने में आसानी हो इसका प्रथम संस्करण 2009 में आया था लेकिन इसकी डिमांड इन दिनों बढ़ गयी है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button