Patang Mahotsav: मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा-लखनऊ में पतंगबाजी एक खेल की तरह
लखनऊ । मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को लखनऊ घंटाघर पर पतंग महोत्सव (Patang Mahotsav)आयोजित हुआ। पतंग महोत्सव नगर निगम द्वारा आयोजित हुआ, जिसमें नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी पहुंची। इनके अलावा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भाग लिया।
इस अवसर पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ में पतंगबाजी एक खेल की तरह है। उन्होने कहा कि हमने स्वच्छता से मनोरंजन को जोड़ने की कोशिश की है। मेयर ने अपील की कि लोगों को पतंगबाजी में सिंटेथिक मांझे का इस्तेमाल न करें। पतंग महोत्सव का आनंद उठाने के लिए चौक इलाके के घंटाघर पर लोग एकत्रित होने शुरु हो गये थे।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पंतग महोत्सव के माध्यम से पारस्पारिक सद्बभाव बढता है। ये मेला मैत्री का प्रतीक है। वैसे भी लखनऊ में पतंगबाजी का शौक बहुत पुराना है।
यह भी पढेंः Fake SI Arrested : फर्जी दरोगा असली पुलिस ने पकड़ा, कार पर नीली बत्ती लगाकर करता था उगाही
इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी आयोजन किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से स्वच्छता से साथ-साथ आपसी भाईचारा व सद्बभाव को बढाने पर जोर दिया गया है।