SliderSocial Mediaट्रेंडिंगमनोरंजन

Pawan Singh New Song:’धनिया में पनिया…’ पवन सिंह का नया गाना रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धूम

Pawan Singh New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ दर्शकों के दिलों में धमाल मचाने लौट आए हैं. 2 मई को रिलीज हुआ उनका ताज़ा गाना ‘धनिया में पनिया’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह का मस्ती भरा और रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Pawan Singh New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ दर्शकों के दिलों में धमाल मचाने लौट आए हैं. 2 मई को रिलीज हुआ उनका ताज़ा गाना ‘धनिया में पनिया’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह का मस्ती भरा और रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

गाने की थीम कॉमिक टच के साथ बनाई गई है जिसमें पवन सिंह सब्जी लेकर अपनी हिरोइन को मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मजेदार बोल, एनर्जेटिक म्यूजिक और शानदार परफॉर्मेंस के चलते ये गाना चंद घंटों में वायरल हो गया है.

House Arrest Show Controversy: OTT पर अश्लीलता की हद! एजाज खान के शो पर महिला आयोग का बड़ा एक्शन!

आदित्य फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज

2 मई की सुबह पवन सिंह का यह गाना ‘धनिया में पनिया’ आदित्य फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. खबर लिखे जाने तक गाने को 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इसे लगातार शेयर कर रहे हैं. इससे पहले 1 मई को इसका टीज़र इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया था, जिसमें कैप्शन में लिखा गया था “आ गईल बा आप सबके पावर स्टार पवन सिंह के आवाज में… कल सुबह देखना ना भूलें ‘धनिया में पनिया’.”

प्रिय रघुवंशी बनीं हिरोइन

इस गाने में पवन सिंह के साथ आवाज दी है मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने. वीडियो में पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस प्रिय रघुवंशी, जिनके अभिनय को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. गाने का निर्देशन किया है बिभांशु तिवारी ने और कोरियोग्राफी की है गोल्डी जयसवाल ने.

House Arrest Show Ban: एजाज खान का ‘हाउस अरेस्ट’ शो पर मचा बवाल, अश्लीलता फैलाने का आरोप, FIR हुई दर्ज

फनी लिरिक्स और धांसू म्यूजिक

‘धनिया में पनिया’के बोल लिखे हैं रौशन सिंह विश्वास ने, वहीं इसका म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने. गाने के प्रोड्यूसर हैं विष्णु सिंह लड्डू. इस गाने के बोल मजेदार और देसी टच लिए हुए हैं, जो पवन सिंह के पुराने फनी गानों की याद दिलाते हैं.

खेसारी लाल के साथ भी छाई थीं प्रिय रघुवंशी

गाने में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिय रघुवंशी हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ एक और हिट गाने ‘जतवा के दांतवा’ में दिखी थीं, जो 28 अप्रैल को रिलीज हुआ था. खेसारी ने प्रिया को टैग करते हुए इस गाने पर एक रील भी शेयर की थी, जिसमें दोनों एक्ट करते नजर आए थे. प्रिय रघुवंशी अब भोजपुरी सिनेमा की तेजी से उभरती हुई एक्ट्रेस बन चुकी हैं और बड़े सितारों की पहली पसंद बन रही हैं.

Ban on Indian Songs in Pakistan: सोशल मीडिया प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने भारतीय गानों के प्रसारण पर लगाई पाबंदी

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live

Entertainment Desk News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button