PM & President to Visit Bageshwar Dham: पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू करेंगे बागेश्वर धाम का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। पीएम पहली बार धाम के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 100 बेड के कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 23 फरवरी को धाम के दौरे पर आ रहे हैं, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को धाम आएंगी और 251 असहाय कन्याओं के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेंगी।
PM & President to Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। बागेश्वर धाम के लिए यह दिन ऐतिहासिक होगा क्योंकि पीएम पहली बार धाम पहुंच रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे यहां 100 बेड के कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। साथ ही बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को धाम पहुंचकर 251 असहाय कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगी और अपना आशीर्वाद देंगी। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के धाम आगमन को लेकर बागेश्वर के शासकीय पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं।
पढ़े : शिवराज को विमान में मिली टूटी हुई सीट, कहा- एयर इंडिया पर भरोसा निकला भ्रम
पीएम मोदी का कार्यक्रम शेड्यूल
पीएम मोदी 23 फरवरी को धाम पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने सोमवार को बागेश्वर धाम का दौरा किया। जारी प्रेस वार्ता के अनुसार कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के भूमि पूजन का कार्यक्रम दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक चलेगा। पीएम मोदी रविवार को दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे 12.55 पर हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पीएम सबसे पहले धाम में मौजूद मंदिर के दर्शन करेंगे और फिर विधि-विधान के साथ कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। फिर कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम आगमन के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। छतरपुर के जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि पीएम और राष्ट्रपति के आगमन के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। करीब 1500 से 2000 जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही कार्यक्रम स्थल को 30 से 35 सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर 25 से 30 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि लोग दूर से भी कार्यक्रम को आसानी से देख सकें।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या इंतजाम किए जा रहे हैं सुरक्षा के?
- प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी हेतु 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
- 50 हजार से 80 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
- पांच नये हेलीपैड बनाये गये हैं
- किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया जा रहा है।
- यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है तथा रूट भी जारी कर दिया गया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV