ट्रेंडिंगन्यूज़राजनीति

PM Modi: जाने 9 जून के दिन किस बड़े नेता ने लिया था प्रधानमंत्री पद की शपथ

Know which big leader took oath as Prime Minister on 9th June

PM Modi: 9 जून, यह तारीख इतीहास के पंनो में रचने वाला है क्योंकि आज के दिन नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। यह तारीख इसलिए तो खास है लेकिन एक और वजह है और वह है लाल बहादुर शास्त्री, जी है आज के दिन ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री के पद की शपथ ले लिया था। गौर करने की बात यह है की आज से 60 साल पहले इसी तारीख को भारत को एक ऐसा नेता मिला था जिसने पाकिस्तान के मंसूबे एक के बाद एक नाकाम हुए। भारत ने पाकिस्तान की आंखों में खून के आंसू ला दिए थे। जी, हां हम बात कर रहे हैं ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की। उन्होंने भी 9 जून को प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी। बता दे कि पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मौत के बाद देश के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून 1964 को प्रधानमंत्री  पद की शपथ लिया था। जवाहर लाल नेहरू का निधन 27 मई 1964 को ही हो गया था,  उनके बाद कुछ वक्त के लिए गुलजारी लाल नंदा को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया था लेकिन इन्होंने मात्र 13 दिन ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में रहे और इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री का चयन किया गया और 9 जून 1964 को देश को दूसरा प्रधानमंत्री मिला।

हालांकि लाल बहादुर शास्त्री का कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन जितने दिन भी रहे उन्होंने देश की जनता के दिल पर राज किए। लाल बहादुर शास्त्री का कार्यकाल महज 581 दिन ही रहा। बता दे जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद जब देश में अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार की बात चल रही थी तब कई नाम चर्चा में सामने आए थे और खुद लाल बहादुर शास्त्री को लगता था कि इंदिरा गांधी को ही अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए। हालांकि अंत में लाल बहादुर शास्त्री  ही देश के दूसरे प्रधानमंत्री बनने। प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने 11 जून, 1964 को पहली बार देश की जनता को संबोधित किया था। अब देखना यह है कि जैसे नरेंद्र मोदी 9 जून चुना था क्या वैसे ही 11 जून जनसभा के लिए चुनते है या नहीं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button