नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर बने 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे।
अशोक स्तंभ का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र गांधी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान नरेन्द्र मोदी ने काम में जुटे श्रमिकों से बातचीत भी की और उनका हालचाल जाना।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका, नेता प्रतिपक्ष मायकल लोबो को पद से हटाया, 8 कांग्रेस विधायक होंगे भाजपाई!
बताया जा रहा है कि जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का प्रधानमंत्री मोदी ने अनावरण किया है, उसका वजन 9500 किलोग्राम है और वह कांस्य से बनाया गया है। इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है।