पीएम मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडन से इन मुद्दो पर होगी चर्चा
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिकीय दौरे में भारत का जलावा बिखेर रहे हैं।अमेरिका में पीएम मोदी के चर्चे हो रहे हैं। अमेरिका में भारतीय पीएम मोदी के नाम की गूंज दुनिया सुन रही है। अमेरिका में दो दिवसीय दौरे पर गए पीए मोदी का भव्य स्वागत राजकीय राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इतना ही नही पीएम मोदी के सम्मान में देशों के राष्ट्रगान भी बाजए गए।
बता दें कि पीएम मोदी का ये अमेरिकी दौरा कई मायनो में खास होने वाला। जिसमें सामने निकलकर आया है कि जॉन दोनो देशो के दिग्गज नेताओं के बीच जिन मसलों करेंगे वे अपने आप में बहुद महत्वूर्ण होंगे। वो भविष्य पर केंद्रित होंगे। जिसमे 10 से 15 सालों के लिए निर्णायक साझेदारी की जाने वाली है। इन विषयो पर चर्चा की जाएगी जो रक्षा सहयोग, साइबर क्राइम, अंतरिक्ष, आपूर्ति श्रृंखला, जलवायु परिवर्तन के बारें बात चीत की जाएगी। जो कि देश के अहम मुद्दे माने जाते हैं। साथ ही भारत के साथ दिपक्षीय संबंधो को बेहतर और मजबूत बनाने की राह की तालाश होगी। यह वास्तव में दूरदर्शी निति को बनाएगा।
अमेरिकी नामगरिकों में मोदी के आगमन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल है। ये दौर अपने आप में बेहद ही खास माना जा रहा है। एक तो अमेरिका एक शक्तिशाली देश है और ऐसें में मोदी का वहां अमेरिका में मोदी के नाम का डंका बज रहा है। ये दौरा इस तौर से भी देखा जा रहा है। एक तो अमेरिका औऱ भारत के रिश्ते कों और भी नई पहचान मिल रहा है। इस मुलाकात से दोनों देशो भारत और अमेरिका के और भी प्रगाढ़ होंगे। इस दौरे पर होने वाली बैठक में भविष्य के मुद्दो पर ध्यान केंदित किया गया है।