गुजरातट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पीएम मोदी की नन्हीं समर्थकः सात साल की अध्यावा जडेजा ने कविता सुनाकर जीता प्रधानमंत्री का दिल

इस कविता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान किये गये सराहनीय कार्यों का जिक्र किया गया। जिसे सुनकर मोदी बहुत प्रसन्न हुए। मोदी ने अपनी इस नन्हीं प्रशंसक के सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद दिया। उन्होने उसे जीवन में प्रगति करने व बड़ा बनाने की प्ररेणा दी।

नवसरी (गुजरात)। गुजरात विधान सभा चुनाव के चलते प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिन के लिए गुजरात में हैं। इस चुनावी दौरे में मंगलवार को भी पीएम मोदी ने चार सभाओं को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी से बुधवार को उनकी सात साल की प्रशंसक मिली। रात्रि प्रवास के दौरान उनके कमरे में सात साल की अध्यावा जडेजा की पीएम मोदी से मुलाकात करवायी गयी। अध्यावा जडेजा ने प्रधानमंत्री मोदी को एक कविता सुनाकर उनका दिल जीत लिया। इस छोटी बच्ची के कविता पाठ के दौरान प्रधानमंत्री मंत्र मुग्ध होकर उसे कविता सुनाते देखते रहे।

यह भी पढेंः तिहाड़ जेलः दिल्ली के मंत्री सतेन्द्र जैन का जेल से एक और वीडियो वायरल, केजरीवाल- सिसोदिया की बोलती बंद

इस कविता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान किये गये सराहनीय कार्यों का जिक्र किया गया। जिसे सुनकर मोदी बहुत प्रसन्न हुए। मोदी ने अपनी इस नन्हीं प्रशंसक के सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद दिया। उन्होने उसे जीवन में प्रगति करने व बड़ा बनाने की प्ररेणा दी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपना अनुभव मीडिया का बताते हुए अध्यावा जडेेजा

राजकोट की रहने वाली बच्ची अध्यावा जडेजा ने बाद में मीडिया से बातचीत में की। उसने कहा कि उसे बचपन से ही प्रधानमंत्री अच्छे लगते थे। वह उन्हें देखकर यही मानते हैं कि वे बहुत बड़े व महान व्यक्ति हैं। उनसे मिलना उसके लिए एक सपना जैसा था।

अध्यावा जडेजा का कहना है कि उसकी मां ने उसे अभ्यास कराया था कि कैसे बेखौफ होकर प्रधानमंत्री जी के सामने बोलना है। उसका स्पीच उसकी बड़ी बहन ने लिखा था। अध्यावा का कहा कि वह मोदी जी से मिलकर बहुत खुश है। पीएम के साथ इस बच्ची की वीडियो वायरल होने यह रातों-रात स्टार बन गयी है। इस वीडियों को बहुत पसंद किया जा रहा है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button