उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सियापति रामचंद्र की जय के साथ PM ने शुरू किया भाषण, जानिए PM के संबोधन की बड़ी बातें

PM Modi Speech In Ayodhya: सियापति रामचंद्र की जय, आज हमारे राम आ गए हैं…सदियों की प्रतिक्षा के राम, हमारे राम आ गए हैं…सदियों का धैर्य, सदियों के संकल्प के बाद आज हमारे प्रभु राम आ गए हैं। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं शब्दों के साथ अपने भाषण की शुरूआत की। प्रधानमंत्री का गला रूंधा हुआ था, प्रधानमंत्री राम की भक्ति में लीन थे। पीएम ने कहा कि हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पल, ये घड़ी प्रभु राम का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 ये एक तारीख नहीं है, ये एक नए कालचक्र का उघम है। राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रही है। निर्माण कार्य देखकर देशवासियों में हर दिन नया विश्वास पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। उन्होंने कहा कि आज हमें राम मंदिर मिला है। आज गुलामी की मानसिकता को तोड़ दिया है।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज से हजार सालों बाद भी लोग इस साल, इस साल की चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि ये राम की कृपा है कि हम इस पल को जी रहे हैं। जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान विराजमान होते हैं। पीएम मोदी ने माता जानकी, लक्ष्मण जी औऱ रामनगरी को प्रणाम किया। प्रधानमंत्री बोले कि हमारे आस-पास दिव्य चेतनाएं मौजूद हैं।

पीएम ने रामलला से मांगी माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभु राम से मांफी मांगी और कहा कि हमारी तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी, जो हम रामलला को मंदिर में विराजमान नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रभु राम हमें क्षमा करेंगे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button