Bijnor UP Latest News: पुलिस ने 38 कछुए सहित दो तस्करों को बिजनौर से किया गिरफ्तार
Bijnor UP Latest News: खबर बिजनौर से है, जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत नजीबाबाद पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा कछुए की तस्करी करने वाले 38 कछुए सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने उनके पास से तस्करी करने में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
दोनों ही कछुआ तस्कर उत्तराखंड (uttrakhand) के रहने वाले हैं। वन्य जीव अधिनियम एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई की है। नजीबाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हरिद्वार (haridwar ) से चलकर नजीबाबाद क्षेत्र में मोटरसाइकिल द्वारा दो तस्कर कछुओं को लेकर तस्करी करने आ रहे हैं। पुलिस (police) और वन विभाग की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।और उनके पास से 38 दुर्लभ जाति के कछुए एक मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में भी जुट गई है।
बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद बिजनौर पुलिस (Bijnor police) द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है। पुलिस (police) के अनुसार पकड़े गए तस्कर हुकूमत पुत्र सुनिलनाथ करीम पुत्र अनिल निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना बांग्ला तहसील रोशनाबाद जनपद हरिद्वार (haridwar) उत्तराखंड (uttrakhand) है।
पुलिस (police ) ने भिन्न-भिन्न जाति के 38 कछुए और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल (motorcycle ) सहित दोनों को गिरफ्तार किया है। और उनके खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एक्ट के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।और इस प्रकरण में पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। नजीबाबाद थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद कयूम,कांस्टेबल रजत राठी,कांस्टेबल रोहित चौधरी,सहित वन विभाग की टीम में हरगोविंद सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी,वन दरोगा परशुराम सिंह ,वन दरोगा मयंक भट्ट, वाचक मोहम्मद यामीन,आदि टीम को बड़ी सफलता मिली हैं।